करोड़ों दान देने के बाद अक्षय कुमार ने फिर बढ़ाए मदद के हाथ, सिनेमा हॉल की यूं करेंगे हेल्प

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: April 21, 2020 01:24 PM2020-04-21T13:24:38+5:302020-04-21T13:24:38+5:30

अक्षय कुमार मुंबई के गैएटी गैलेक्सी सिनेमा हॉल की सहायता के लिए आगे आए, जो अपने स्टाफ की सैलरी देने के लिए संघर्ष कर रहा है। अक्षय ने सिनेमा हॉल के मालिक को आर्थिक मदद ऑफऱ की है

akshay kumar offered financial help a mumbai cinema hall | करोड़ों दान देने के बाद अक्षय कुमार ने फिर बढ़ाए मदद के हाथ, सिनेमा हॉल की यूं करेंगे हेल्प

करोड़ों दान देने के बाद अक्षय कुमार ने फिर बढ़ाए मदद के हाथ, सिनेमा हॉल की यूं करेंगे हेल्प

Highlightsबॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी फिल्मों के साथ-साथ दरियादिली के लिए भी सुर्खियों में बने रहते हैंकुछ दिन पहले ही ट्रांसजेंडरों के घर के निर्माण के लिए अक्षय कुमार ने डेढ़ करोड़ रुपये का दान किया था

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी फिल्मों के साथ-साथ दरियादिली के लिए भी सुर्खियों में बने रहते हैं। कुछ दिन पहले ही ट्रांसजेंडरों के घर के निर्माण के लिए अक्षय कुमार ने डेढ़ करोड़ रुपये का दान किया था। इन दिनों जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटने के प्रयास में जुटी है तो हाल ही में अक्षय ने इस काम के लिए 25 करोड़ रुपए का दान दिया था। इतना ही नहीं खिलाड़ी कुमार ने बीएमसी  को लगभग तीन करोड़ रुपए डोनेट किए हैं।

अब अक्षय कुमार  मुंबई के गैएटी गैलेक्सी सिनेमा हॉल की सहायता के लिए आगे आए, जो अपने स्टाफ की सैलरी देने के लिए संघर्ष कर रहा है। अक्षय ने सिनेमा  हॉल के मालिक को आर्थिक मदद ऑफऱ की है। ताकि वे अपने स्टाफ को भुगतान कर सकें। 

खबर के अनुसार  सिनेमाहॉल के मालिक मनोज देसाई को अपने कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए लोन लेना पड़ा। इस बात की जानकारी मिलने के बाद अक्षय ने उनसे संपर्क किया। देसाई का कहना है कि तीन दिन पहले अक्षय जी की ओर से मुझे कॉल आया। उन्होंने मुझे आर्थिक मदद की पेशकश की। उन्होंने कहा कि हालत नहीं सुधरते हैं तो मैं उनसे फाइनेंशियल मदद ले सकता हूं।

अक्षय ने दयालुता दिखाते हुए मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं।थिएटर बंद होने से हालात सुधरने में लंबा वक्त लगेगा। हमारा फोकस इस बात पर है कि हम अपने कर्मचारियों को कम न करें और न ही उनके भुगतान में किसी तरह की कटौती करें

अक्षय ने दिए 25 करोड़

अक्षय ने कहा, 'मैं कौन होता हूं दान देने वाला यह पैसा मेरी भारत मां के लिए है। पूरी दुनिया में अभी इस महामारी को लेकर जो चिंता बनी हुई है। ऐसी स्थिति में वरिष्ठ नागरिकों को नजरअंदाज कर दिया जाएगा। हम ऐसा सोच भी कैसे सकते हैं। यह हर जान कीमती है, चाहे वो मेरी मां की हो या आपकी माता-पिता की। हम सबको इस संकट की घड़ी से मिलकर निकलना है। 

Web Title: akshay kumar offered financial help a mumbai cinema hall

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे