दुनिया के सबसे ज्यादा काम करने वाले स्टार्स की लिस्ट में शामिल अक्षय कुमार, बनें एक मात्र इंडियन एक्टर, जानें कमाई

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 5, 2020 11:03 AM2020-06-05T11:03:46+5:302020-06-05T11:03:46+5:30

अक्षय कुमार अपनी नायाब एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, अक्षय की फिल्मों का फैंस को खासतौर पर इंतजार रहता है

akshay kumar became only indian actor in forbes 100 list | दुनिया के सबसे ज्यादा काम करने वाले स्टार्स की लिस्ट में शामिल अक्षय कुमार, बनें एक मात्र इंडियन एक्टर, जानें कमाई

सबसे ज्यादा काम करने वाले एक्टर में शामिल हुए अक्षय कुमार (फाइल फोटो)

Highlightsअक्षय कुमार एक ऐसे एक्टर हैं जिनकी हर साल सबसे ज्यादा फिल्में पेश होती हैंअक्षय एक ऐसे स्टार हैं जो बॉलीवुड में सबसे ज्यादा काम करते हैं

बॉलीवुड में अक्षय कुमार एक ऐसे एक्टर हैं जिनकी हर साल सबसे ज्यादा फिल्में पेश होती हैं। इसके पीछे का कारण है कि अक्षय सबसे ज्यादा काम करते हैं। अक्षय एक ऐसे स्टार हैं जो बॉलीवुड में सबसे ज्यादा काम करते हैं।साल 2019 में अभिनेता ने चार हिट फिल्में दी थीं, जिनमें से तीन फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। बता दें, साल 2020 में अक्षय कुमार अकेले ऐसे भारतीय कलाकार हैं जिन्होंने फोर्ब्स 2020 की टॉप 100 लिस्ट में जगह बनाई है। 

अक्षय कुमार ने तमाम बॉलीवुड और हॉलीवुड सितारों को पीछे करते हुए इस लिस्ट में 52वां स्थान लिया है। अक्षय की इस उपलब्धि से एक्टर के फैंस काफी खुश हैं। इसके साथ पूरी तरह से मुहर लग गई है कि अक्षय सबसे ज्यादा काम करते हैं।

खास बात ये है कि इस लिस्ट में शामिल होने वाले एक्टर्स में वह एक मात्र भारतीय कलाकार हैं। रिपोर्ट के अनुसार, 2019 जून से मई 2020 तक अक्षय कुमार की कमाई 48.5 मिलियन डॉलर बताई गई है। यानि की लगभग 366 करोड़ रूपए।

2019 की बात करें तो 65 मिलियन डॉलर यानि की अक्षय कुमार अपनी इस कमाई के साथ 33वें स्थान पर हैं लेकिन लेकिन इस साल आए कोरोना की वजह से वह 19 पायदान नीचे घिसक आए हैं। बता दें, इस साल अक्षय कुमार ने कई बड़े डील किये हैं, खासकर अमेजन प्राइन वीडियो के साथ किया गया डील काफी फायदेमंद रहा है।

अमेजन प्राइम के साथ अक्षय कुमार ने लगभग 75 करोड़ की डील साइन की है। इसके साथ ही अक्षय कुमार ने डिजिटल में अपना डेब्यू भी करेंगे। इस साल यह अक्षय की कमाई  का अहम हिस्सा कहा जा सकता है।

फीस लेने के मामले में अक्षय कुमार ने कई बड़े हॉलीवुड सेलेब्स को पीछे छोड़ दिया है, जैसे कि Conor McGregor, Jennifer Lopez, Will Smith, Rihanna, Jackie Chan, Adam Sandler आदि। वहीं, फोर्ब्स के टॉप 10 में शामिल हैं- केली जेनर, कैन्ये वेस्ट, रोजर फेडरर, रोनाल्डो, मेस्सी, टेलर पैरी, नेमार, हॉवर्ड स्टर्न, लेबरॉन जेम्स, Dwayne Johnson।


 

Web Title: akshay kumar became only indian actor in forbes 100 list

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे