Bhool Bhulaiyaa Sequel: 12 साल बाद अक्षय कुमार स्टारर 'भूल भुलैया' का बनेगा सीक्वल, फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम हुआ शुरू

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 14, 2019 10:58 AM2019-05-14T10:58:25+5:302019-05-14T11:52:14+5:30

प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी भूल-भुलैया फिल्म मलयालम फिल्म मणिचित्राथु का रीमेक थी। साल 2007 में आई भूल-भुलैया में अक्षय कुमार, विद्या बालन, अमीषा पटेल, परेश रावल और शाइनी आहूजा जैसे सितारे थे। फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर तगड़ी कमाई की थी।

Akshay Kumar and Vidya Balan starrer 'Bhool Bhulaiyaa' gets a sequel | Bhool Bhulaiyaa Sequel: 12 साल बाद अक्षय कुमार स्टारर 'भूल भुलैया' का बनेगा सीक्वल, फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम हुआ शुरू

भूल-भुलैया के एक दृश्य में अभिनेता अक्षय कुमार (file photo)

Highlightsप्रियदर्शन निर्देशित भूल-भुलैया साल 2007 में आई थी। इसमें अक्षय कुमार और परेश रावल जैसे सितारे थे।फिल्म के निर्माता भूषण कुमार भूल-भुलैया का सीक्वेल बनाने की योजना बना रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार भूल-भुलैया के सीक्वेल का निर्देशन फरहाद सामजी करेंगे।

खबर है कि निर्देशक फरहाद सामजी अक्षय कुमार और विद्या बालन की कॉमेडी थ्रिलर फिल्म भूल-भुलैया की सीक्वेल लेकर आ रहे हैं। साल 2007 में आई भूल-भूलैया का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था।

फिल्म में अक्षय कुमार, विद्या बालन, अमीषा पटेल, परेश रावल और शाइनी आहूजा जैसे सितारे थे। भूल-भुलैया प्रियदर्शन की मलयालम फिल्म मणिचित्राथु का हिन्दी रीमेक थी। यह फिल्म 2007 की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी।

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार भूल-भुलैया के निर्माता भूषण कुमार इसका सीक्वेल बनाने का फैसला कर चुके हैं। 

रिपोर्ट की मानें तो फिल्म के निर्देशक फरहाद सामजी फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने का काम शुरू भी कर चुके हैं। निर्माताओं ने अभी तक भूल-भुलैया के सीक्वेल के नाम या स्टारकास्ट का खुलासा नहीं किया है।

हालाँकि मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि सीक्वेल का नाम भूल-भूलैया 2 हो सकता है और इसमें बिल्कुल नई स्टारकास्ट ली जा सकती है। 

फरहाद सामजी की फिल्म हाउसफुल-4 इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हाउसफुल-4 में अक्षय कुमार, कृति सेनन, बॉबी देओल, रितेश देशमुख और पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

भूल-भुलैया की कहानी

भुल-भूलैया एक हॉरर कॉमेडी थी।  सिद्धार्थ चतुर्वेदी (शाइनी आहूजा ) कई सालों के बाद अमेरिका से वापस लौटता है। तो उसकी पत्नी भी साथ आती है वह वहां के महलों में खो जाती है और खुद को एक नृत्यांगना समझने लगती है और अपने पति को राजा। जिसके बाद कहानी धीरे धीरे भूत-्प्रेत से भी प्रेरिर दिखाई जाती है और आगे बढ़ती है। फिल्म का अंत एक मैसेज देने वाला था।

Web Title: Akshay Kumar and Vidya Balan starrer 'Bhool Bhulaiyaa' gets a sequel

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे