रनवे 34 के कलेक्शन साबित करेंगे हिंदी बनाम कन्नड़ में कितना सोना है, भाषा विवाद में बोले राम गोपाल वर्मा, कहा- ये जलते हैं

By अनिल शर्मा | Published: April 28, 2022 11:49 AM2022-04-28T11:49:27+5:302022-04-28T12:27:53+5:30

राम गोपाल ने किच्चा सुदीप को टैग करते हुए लिखा कि आपका इरादा था या नहीं, मुझे खुशी है कि आपने यह बयान दिया है।

Ajay Devgn vs kichcha sudeep Ram Gopal Varma says north stars insecure and jealou | रनवे 34 के कलेक्शन साबित करेंगे हिंदी बनाम कन्नड़ में कितना सोना है, भाषा विवाद में बोले राम गोपाल वर्मा, कहा- ये जलते हैं

रनवे 34 के कलेक्शन साबित करेंगे हिंदी बनाम कन्नड़ में कितना सोना है, भाषा विवाद में बोले राम गोपाल वर्मा, कहा- ये जलते हैं

Highlightsकिच्चा सुदीप और अजय देवगन के बीच भाषा विवाद को लेकर राम गोपाल वर्मा ने कई ट्वीट किए हैंफिल्ममेकर ने कहा कि रनवे 34 का कलेक्शन ये साबित करेगा कि सबसे ज्यादा सोना साउथ में है या नॉर्थ में

मुंबईः मशहूर फिल्ममेकर और निर्माता राम गोपाल वर्मा ने अजय देवगन और किच्चा सुदीप के बीच चल रहे हिंदी भाषा विवाद में अपनी प्रतिक्रिया दी है। राम गोपाल वर्मा ने इस विवाद में कन्नड़ अभिनेता किच्चा का समर्थन किया है। फिल्ममेकर ने उत्तर भारत के अभिनेता को सुरक्षित बताते हुए कहा है कि वे दक्षिण भारत के अभिनेताओं से जलते हैं। 

राम गोपला वर्मा ने ट्विटर पर अपनी राय व्यक्त करते हुए केजीएफ 2 की सफलता का संदर्भ दिया है। वर्मा ने कहा कि " किच्चा सुदीप सर आधार निर्विवाद जमीनी सच्चाई यह है कि उत्तर के सितारे असुरक्षित हैं और दक्षिण के सितारों से जलते हैं क्योंकि कन्नड़ डबिंग फिल्म  केजीएफ 2 ने पहले दिन ही 50 करोड़ कमा लिए। हम सभी हिंदी फिल्मों के आने वाले शुरुआती दिनों को देखने वाले हैं।”

राम गोपाल ने एक अन्य ट्वीट में कहा, आपका इरादा था या नहीं, मुझे खुशी है कि आपने यह बयान दिया है, क्योंकि जब तक एक मजबूत हलचल नहीं होती है, विशेष रूप से ऐसे समय में शांति नहीं हो सकती है जब बॉली (उत्तर) की लकड़ी और चंदन (दक्षिण) की लकड़ी के बीच युद्ध जैसी स्थिति प्रतीत होती है। इसके साथ ही फिल्ममेकर ने कहा कि आने वाले दिनों में रनवे 34 का कलेक्शन ये साबित करेगा कि ज्यादा सोना (केजीएफ) सबसे ज्यादा नॉर्थ में है या साउथ में।

गौरतलब है कि हिंदी भाषा को लेकर यह विवाद तब शुरू हुआ जब सुदीप ने केजीएफ 2 को अखिल भारतीय फिल्म कहे जाने पर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है। किच्चा सुदीप ने कहा था कि पैन इंडिया फिल्में कन्नड़ में बन रही हैं, मैं इसपर एक छोटा सा करेक्शन करना चाहूंगा। हिंदी अब नेशनल लैंग्वेज नहीं रह गई है। आज बॉलीवुड में पैन इंडिया फिल्में की जा रही हैं। वह तेलुगू और तमिल फिल्मों का रीमेक बना रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी स्ट्रगल कर रहे हैं। आज हम वे फिल्में बना रहे हैं जो दुनियाभर देखी जा रही हैं।

Web Title: Ajay Devgn vs kichcha sudeep Ram Gopal Varma says north stars insecure and jealou

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे