Ajay Devgn की पिटाई वाले Viral Video पर आया एक्टर का रिएक्शन, बताया क्या है पूरी सच्चाई!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 30, 2021 12:19 PM2021-03-30T12:19:42+5:302021-03-30T13:40:45+5:30

अजय देवगन के प्रवक्ता ने भी कहा था कि इस वीडियो में अजय देवगन नहीं हैं. एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए अजय के प्रवक्ता ने बताया जू  इस वीडियो में जिस शख्स को मारा जा रहा है वे अजय देवगन नहीं हैं और उनके नाम पर झूठा व भ्रामक वीडियो फैलाया जा रहा है, जिसपर ध्यान देने की जरूरत नहीं है.

Ajay Devgn Viral Video Update | Ajay Devgn की पिटाई वाले Viral Video पर आया एक्टर का रिएक्शन, बताया क्या है पूरी सच्चाई!

Ajay Devgn की पिटाई वाले Viral Video पर आया एक्टर का रिएक्शन, बताया क्या है पूरी सच्चाई!

हाल ही में सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के Singham Ajay Devgn का एक Video Viral हुआ था. वीडियो को  देखकर एक्टर के फैंस शॉक्ड.

दरअसल इस वायरल वीडियो के बारे में कथित तौर पर यह दावा किया जा रहा था  कि  किसान आंदोलन का समर्थन नहीं करने और इस मसले पर सरकारी राग अलापने की वजह से कल रात दिल्ली में एक पब के बाहर कुछ लोगों ने अजय देवगन को अपना निशाना बनाते हुए उन्हें बुरी तरह से पीटा. ये वीडियो  सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. क्या है पूरी सच्चाई चलिए आपको बताते हैं. 

इस वीडियो पर अजय देवगन ने खुद अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने ट्वीट किया, मेरे जैसे दिखने वाले इंसान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. मुझे कई कॉल्स आई हैं इस बारे में जानने के लिए. मैं कहीं भी ट्रैवल नहीं कर रहा हूं. जो भी बातें बताई जा रही हैं वो गलत हैं. हैप्पी होली 

इससे पहले अजय देवगन के प्रवक्ता ने भी कहा था कि इस वीडियो में अजय देवगन नहीं हैं. एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए अजय के प्रवक्ता ने बताया जू  इस वीडियो में जिस शख्स को मारा जा रहा है वे अजय देवगन नहीं हैं और उनके नाम पर झूठा व भ्रामक वीडियो फैलाया जा रहा है, जिसपर ध्यान देने की जरूरत नहीं है.


अजय देवगन के प्रवक्ता ने कहा "दिल्ली के एक पब के बाहर झगड़े से संबंधित मीडिया रिपोर्ट्स पूरी तरह से बेबुनियाद और गलत हैं. इस खबर को प्रसारित कर रहे न्यूज़ एजेंसियां और मीडिया इस बात पर ध्यान दें कि अजय देवगन पूरे वक्त 'मैदान' 'मेडे' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग में व्यस्त रहे हैं और उन्होंने पिछले 14 महीने से दिल्ली में कदम ही नहीं रखा है."  इसके अलावा अजय देवगन काफी जिम्मेदार इंसान हैं. ये वीडियो फेक है. सभी मीडिया से गुजारिश है कि कुछ भी लिखने से पहले क्रॉस चेक जरूर करें.

बता दें कि कुछ दिनों पहले अजय का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक शख्स एक्टर की गाड़ी के सामने आकर खड़ा हो जाता है और उनसे बाहर आकर किसान आंदोलन पर कमेंट करने को कहता है. अजय गाड़ी के अंदर से उन्हें हटने के लिए कहते हैं, लेकिन वह शख्स नहीं हटता. हालांकि पुलिस को जब इसकी जानकारी मिली थी तब उन्होंने उस शख्स को हिरासत में ले लिया था. लेकिन फिर बाद में उसे जमानत भी मिल गई थी.
 


 

Web Title: Ajay Devgn Viral Video Update

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे