Ajay Devgan-Rohit Shetty: रोहित के साथ फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में काम करने को लेकर उत्साहित, देवगन ने कहा-हमारी 11वीं बड़ी हिट होगी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 2, 2023 21:21 IST2023-01-02T21:20:09+5:302023-01-02T21:21:55+5:30
Ajay Devgan-Rohit Shetty: ‘सिंघम अगेन’ देवगन अभिनीत ‘सिंघम’ कड़ी की तीसरी और शेट्टी की पुलिसिया दुनिया की अगली फिल्म है जिस पर वह रणवीर सिंह के साथ ‘सिंबा’ और अक्षय कुमार के साथ ‘सूर्यवंशी’ भी बना चुके हैं।

नए साल पर ‘सिंघम अगेन’ की पटकथा सुनकर नए साल की अच्छी शुरुआत की।
Ajay Devgan-Rohit Shetty: अभिनेता अजय देवगन ने सोमवार को कहा कि वह रोहित शेट्टी के साथ आगामी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में फिर से काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं जिनके साथ वह लगातार काम करते रहे हैं।
‘सिंघम अगेन’ देवगन अभिनीत ‘सिंघम’ कड़ी की तीसरी और शेट्टी की पुलिसिया दुनिया की अगली फिल्म है जिस पर वह रणवीर सिंह के साथ ‘सिंबा’ और अक्षय कुमार के साथ ‘सूर्यवंशी’ भी बना चुके हैं। देवगन ने इंस्टाग्राम पर शेट्टी के साथ एक तस्वीर पोस्ट किया और खुलासा किया कि उन्होंने इस फिल्म के तीसरे भाग की पटकथा सुनी है।
53 वर्षीय अभिनेता ने तस्वीर के साथ एक कैप्शन भी लिखा, ‘‘नए साल पर ‘सिंघम अगेन’ की पटकथा सुनकर नए साल की अच्छी शुरुआत की। जो पटकथा मैंने सुनी है वो शानदार है। अगर भगवान ने चाहा तो यह हमारी 11वीं ब्लॉकबस्टर फिल्म होगी।’’ दिसंबर 2022 में शेट्टी ने खुलासा किया था कि ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन के साथ अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी होंगी।
उन्होंने कहा, ‘‘हर कोई मुझसे पूछता था कि मैं ‘लेडी सिंघम’ को कब पेश करूंगा। तो यहां है वह। दीपिका पादुकोण ‘सिंघम अगेन’ में मेरी ‘लेडी सिंघम’ होंगी। पुलिस की दुनिया में वह मेरी लेडी सिंघम होंगी और हमने इस पर काम करना शुरू कर दिया है।’’