अजय देवगन ने मुंबई में 45 करोड़ में खरीदीं 5 ऑफिस यूनिट, ओशिवारा के सिग्नेचर बिल्डिंग में है स्थित, जानें इनका पूरा एरिया

By अनिल शर्मा | Updated: July 4, 2023 11:28 IST2023-07-04T11:22:33+5:302023-07-04T11:28:02+5:30

5 ऑफिस यूनिट का कुल एरिया 13,293 वर्ग फीट और बिल्ट-अप एरिया 8,405 वर्ग फीट है। ये सभी यूनिट ओशिवारा में सिग्नेचर बिल्डिंग में स्थित हैं।

Ajay Devgan bought 5 office units in Mumbai for 45 crores located in Oshiwara's Signature Building | अजय देवगन ने मुंबई में 45 करोड़ में खरीदीं 5 ऑफिस यूनिट, ओशिवारा के सिग्नेचर बिल्डिंग में है स्थित, जानें इनका पूरा एरिया

अजय देवगन ने मुंबई में 45 करोड़ में खरीदीं 5 ऑफिस यूनिट, ओशिवारा के सिग्नेचर बिल्डिंग में है स्थित, जानें इनका पूरा एरिया

Highlightsतीन ऑफिस यूनिट 16वीं मंजिल तो दो 17वीं मंजिल पर स्थित हैं। 16वीं मंजिल पर स्थित 3 ऑफिस यूनिट का मूल्य 30.35 करोड़ रुपये था।

डेटा एनालिटिक्स फर्म सीआरई मैट्रिक्स द्वारा प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार, बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने मुंबई के अंधेरी वेस्ट में 45.09 करोड़ रुपये में पांच ऑफिस यूनिट खरीदी हैं। जिनका कुल एरिया 13,293 वर्ग फीट और बिल्ट-अप एरिया 8,405 वर्ग फीट है। ये सभी यूनिट ओशिवारा में सिग्नेचर बिल्डिंग में स्थित हैं।

बता दें कि तीन ऑफिस यूनिट 16वीं मंजिल तो दो 17वीं मंजिल पर स्थित हैं। 16वीं मंजिल पर स्थित 3 ऑफिस यूनिट का मूल्य 30.35 करोड़ रुपये था जिसके लिए स्टांप ड्यूटी 1.82 करोड़ रुपये भुगतान की गई। ये यूनिट्स 8,405 वर्ग फुट में निर्मित हैं। वहीं 4,893 वर्ग फीट (निर्मित क्षेत्र) में  17वीं मंजिल बनीं दो यूनिट का मूल्य 14.74 करोड़ रुपये हैं, जिस पर 88.44 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया गया।

दोनों दस्तावेज 19 अप्रैल, 2023 को पंजीकृत किए गए थे। संपत्तियां विशाल (अजय) वीरेंद्र देवगन के नाम पर पंजीकृत हुई हैं जो अजय देवगन का असल नाम है। अजय देवगन ने इससे पहले (2021 में) जुहू (मुंबई) में 47.5 करोड़ रुपए में 474.4 वर्ग मीटर में फैला एक बंगला खरीदा था। वहीं इस ऑफिस यूनिट के खरीदने से पहले अजय देवगन की पत्नी काजोल ने मुंबई में 16.5 करोड़ रुपये में एक अपार्टमेंट खरीदा था। अपार्टमेंट का कारपेट एरिया 2,493 वर्ग फुट है और इसमें चार कार पार्किंग स्पेस हैं। बिक्री विलेख 13 अप्रैल, 2023 को पंजीकृत किया गया था और विक्रेता भारत रियल्टी वेंचर्स था।

अजय देवगन ने हम दिल दे चुके सनम, गोलमाल 3 और सिंघम जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। वह वर्तमान में इस संपत्ति के करीब स्थित शिव शक्ति बंगले में रहते हैं।

Web Title: Ajay Devgan bought 5 office units in Mumbai for 45 crores located in Oshiwara's Signature Building

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे