'गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल' को लेकर वायु सेना ने सेंसर बोर्ड को लिखा पत्र, निगेटिव इमेज पर जताई आपत्ति

By भाषा | Published: August 12, 2020 08:01 PM2020-08-12T20:01:51+5:302020-08-12T20:01:51+5:30

फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल' में बल के ‘अनुचित नकारात्मक’ चित्रण पर आपत्ति जताते हुए भारतीय वायु सेना ने सेंसर बोर्ड को एक पत्र लिखा है।

Air Force objected to showing 'negative' image of force in film Gunjan Saxena: The Kargil Girl | 'गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल' को लेकर वायु सेना ने सेंसर बोर्ड को लिखा पत्र, निगेटिव इमेज पर जताई आपत्ति

'गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल' को लेकर वायु सेना ने सेंसर बोर्ड को लिखा पत्र, निगेटिव इमेज पर जताई आपत्ति

Highlightsसूत्रों ने कहा कि पिछले महीने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को भी विचार के लिए पत्र भेजा गया थाफिल्म का निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने किया है

भारतीय वायु सेना ने फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल' में बल के ‘अनुचित नकारात्मक’ चित्रण पर आपत्ति जताते हुए सेंसर बोर्ड को एक पत्र लिखा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह फिल्म बुधवार को नेटफ्लिक्स प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुयी। यह फिल्म भारतीय वायुसेना की अधिकारी गुंजन सक्सेना के जीवन पर आधारित है जो 1999 के करगिल युद्ध में हिस्सा लेने वाली पहली महिला पायलट बनीं। 

इसका निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने किया है। अधिकारी ने कहा, ‘‘भारतीय वायुसेना ने फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल' के उन कुछ दृश्यों पर आपत्ति जताते हुए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) को एक पत्र लिखा है जिनमें उसे अनुचित रूप से नकारात्मक ढंग से चित्रित किया गया है।" सूत्रों ने कहा कि रक्षा मंत्रालय ने पिछले महीने कुछ वेब सीरीज में सशस्त्र बलों के जवानों के चित्रण पर कड़ी आपत्ति जताते हुए सीबीएफसी को पत्र लिखा था। 

उन्होंने कहा कि यह आग्रह किया गया था कि प्रोडक्शन हाउस को सेना से जुड़े किसी विषय पर फिल्म, वृत्तचित्र या वेब सीरीज का प्रसारण करने से पहले मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने की सलाह दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के जवानों का ‘अपमानजनक चित्रण’ किए जाने के संबंध में मंत्रालय को कुछ शिकायतें मिली थीं। सूत्रों ने कहा कि पिछले महीने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को भी विचार के लिए पत्र भेजा गया था। 

Web Title: Air Force objected to showing 'negative' image of force in film Gunjan Saxena: The Kargil Girl

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे