दिल्ली CAA हिंसा पर अमित शाह और अरविंद केजरीवाल को किंग खान के डायरेक्टर की नसीहत, कहा- अपना अपना काम करो...

By अमित कुमार | Published: February 25, 2020 06:06 PM2020-02-25T18:06:25+5:302020-02-25T18:07:08+5:30

इस हिंसा पर सोशल मीडिया पर लगातार लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' के डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने ट्विटर पर अपनी बात रखी है।

after Delhi Burning shah rukh khan raees director rahul dholakia | दिल्ली CAA हिंसा पर अमित शाह और अरविंद केजरीवाल को किंग खान के डायरेक्टर की नसीहत, कहा- अपना अपना काम करो...

अरविंद केजरीवाल और अमित शाह।

Highlightsडायरेक्टर ने राजधानी में बिगड़े हालात को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को अपना-अपना काम करने की सलाह दी है। मंगलवार को मरने वालों की बढ़कर नौ हो गई है।

उत्तर पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (CAA) समर्थक और विरोधी समूहों के बीच हिंसा प्रदर्शन लगातार जारी है। मंगलवार को मरने वालों की बढ़कर नौ हो गई है। जीटीबी अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को अस्पताल में डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत लाया घोषित किया। अधिकारियों ने बताया कि 35 घायल लोगों को भी अस्पताल लाया गया है। 

वहीं इस हिंसा पर सोशल मीडिया पर लगातार लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' के डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने ट्विटर पर अपनी बात रखी है। उन्होंने देश की राजधानी में बिगड़े हालात को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को अपना-अपना काम करने की सलाह दी है। राहुल ढोलकिया ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'दिल्ली में खुलेआम तोड़फोड़ और कानून की अवहेलना देखना हैरान करने वाला है। विरोध करना लोकतांत्रिक है, लेकिन दंगा करना अपराध है। अरविंद केजरीवाल और अमित शाह को देश के नागरिक को संभालने का काम मिला है। कृपया अपना-अपना काम करें।

वहीं हिंसा में घायल होने वाले लोगों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। अस्पताल के एक डॉक्टर ने कहा, ‘‘घायलों में से 50 प्रतिशत लोग गोली लगने से घायल हुए है।’’ अस्पताल अधिकारियों के अनुसार मृतकों में से एक की पहचान घोंडा निवासी विनोद कुमार (45) के रूप में हुई है जिसे जग प्रवेश चन्द्र अस्पताल मृत लाया गया था। 

Web Title: after Delhi Burning shah rukh khan raees director rahul dholakia

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे