विवादों में घिरी अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ का बदला गया नाम, रिलीज से चंद दिन पहले लिया ये फैसला

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: October 29, 2020 04:56 PM2020-10-29T16:56:51+5:302020-10-29T16:56:51+5:30

अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ के टाइटल को लेकर काफी विवाद भी हुआ था और सोशल मीडिया पर फिल्म का बॉयकॉट करने की भी मांग तेज होती जा रही थी. फिल्म के टाइटल को लेकर श्री राजपूत करणी सेना ने फिल्म के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भी जारी किया था.

After Controversy Akshay' Kumar Film Laxmmi Bomb Renamed to Laxmii | विवादों में घिरी अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ का बदला गया नाम, रिलीज से चंद दिन पहले लिया ये फैसला

विवादों में घिरी अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ का बदला गया नाम, रिलीज से चंद दिन पहले लिया ये फैसला

अक्षय कुमार की नई फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है.  ये फिल्म 9 नवंबर को ऑनलाइन रिलीज होनी है लेकिन अब रिलीज होने से चंद दिन पहले इस फिल्म का नाम बदल दिया गया है. फिल्म के मेकर्स ने विवाद को शांत करने के लिए अब इस फिल्म का नाम बदलने का फैसला किया है.'लक्ष्मी बॉम्ब' की जगह अब इस फिल्म का नाम बदलकर 'लक्ष्मी' कर दिया गया है. 

दरअसल, फिल्म के निर्देशक राघव लॉरेंस  आज सेंसर सर्टिफिकेट के लिए गए थे. इस मौके पर सीबीएफसी के साथ हुई चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है कि दर्शकों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए फिल्म के निर्माता शबीना खान, तुषार कपूर और अक्षय कुमार ने फिल्म 'लक्ष्मी बम' (Laxmmi Bomb) का टाइटल 'लक्ष्मी' (Laxmii) करने का निर्णय लिया है.

इससे  पहले अक्षय कुमार की फिल्म के टाइटल को लेकर काफी विवाद भी हुआ था और सोशल मीडिया पर फिल्म का बॉयकॉट करने की भी मांग तेज होती जा रही थी. फिल्म के टाइटल को लेकर श्री राजपूत करणी सेना ने फिल्म के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भी जारी किया था. 

फिल्म के ट्रेलर को ऑडियंस का ज़बरदस्त रिस्पांस मिला है. अक्षय कुमार का ट्रांसजेंडर किरदार काफी चर्चाओं मे है. ट्रेलर में कॉमेडी सीन के साथ-साथ ड्रामा भी है, जिसने लोगों को काफी प्रभावित किया है. फिल्म का ट्रेलर भारत में सिर्फ 24 घंटे में 70 मिलियन व्यूज के साथ ,सबसे ज्यादा देखा जाने वाला फिल्म ट्रेलर साबित हुआ है. लक्ष्मी बम हिंदी भाषा आधारित हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसे साउथ के एक्टर राघव लॉरेंस ने डायरेक्ट किया है. अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की इस फिल्म फॉक्स स्टार स्टूडियोज और केप ऑफ गुड फिल्म्स के बैनर तले तैयार किया है. 

लक्ष्मी फिल्म 9 नवंबर को  ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है.  ये फिल्म साल 2011 में आई तमिल फिल्म कंचना का रीमेक है.


 

Web Title: After Controversy Akshay' Kumar Film Laxmmi Bomb Renamed to Laxmii

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे