जेल से बाहर आने के बाद शीजान ने कहा- 'तुनिशा जिंदा होती तो मेरे लिए लड़ती'

By शिवेंद्र राय | Published: March 6, 2023 09:45 PM2023-03-06T21:45:46+5:302023-03-06T21:47:43+5:30

अभिनेत्री तुनिशा शर्मा ने बीते साल 24 दिसंबर को शो के मेकअप रूप में आत्महत्या की थी, जिसके बाद उनकी मां ने शीजान खान को जिम्मेदार ठहराया था। इसके बाद 25 दिसंबर को शीजान खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

After coming out of jail, Sheejan said 'If Tunisha was alive, she would have fought for me' | जेल से बाहर आने के बाद शीजान ने कहा- 'तुनिशा जिंदा होती तो मेरे लिए लड़ती'

70 दिनों तक जेल में बंद रहे शीजान खान को जमानत मिली

Highlights तुनिशा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी शीजान ने की मीडिया से बातकहा- मैं उसे मिस कर रहा हूं और अगर वो जिंदा होती तो मेरे लिए लड़तीकहा- आखिरकार मैं अपने परिवार के साथ हूं। बहुत बढ़िया महसूस हो रहा है

मुंबई: टीवी अभिनेत्री तुनिशा शर्मा आत्महत्या मामले में 70 दिनों तक जेल में बंद रहे शीजान खान ने जमानत पर जेल से बाहर निकलने के बाद पहला इंटर्रव्यू दिया। इस इंटर्रव्यू में शीजान ने तुनिशा के साथ अपने रिश्तों में जेल में बिताए गए समय के बारे में खुलकर बात की।

ई टाइम्स के साथ बातचीत में शीजान खान ने कहा, "मैं उसे मिस कर रहा हूं और अगर वो जिंदा होती तो मेरे लिए लड़ती। आज मुझे आजादी का सही मतलब पता चल गया है और मैं इसे महसूस भी कर रहा हूं। मैंने जब अपनी माँ और बहनों को देखा तो मेरे आंसू छलक गए थे और अब मैं उनके पास वापस आकर बेहद खुश हूं।"

बातचीत में शीजान ने आगे कहा, "आखिरकार मैं अपने परिवार के साथ हूं। बहुत बढ़िया महसूस हो रहा है। अब कुछ दिन मैं बस अपनी मां की गोद में सिर रखकर सोना चाहता हूं। उनके हाथ का बना खाना खाना चाहता हूं और अपनी बहनों और भाई के साथ समय बिताना चाहता हूं।"

बता दें कि शीजान को वसई कोर्ट से 4 मार्च को जमानत मिली थी। टीवी सीरियल 'अलीबाबा दास्तान ए काबुल' की मुख्य अभिनेत्री तुनिशा शर्मा ने शो के सेट पर ही आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद इस मामले में शो के मुख्य अभिनेता और अभिनेत्री के एक्स बॉयफ्रेंड शीजान मोहम्मद खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस ने शीजान खान के खिलाफ 16 दिसंबर 2022 को वसई कोर्ट में 524 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी। शीजान को जमानत भी इसी आधार पर मिली कि  तुनिशा शर्मा आत्महत्या मामले में जांच पूरी हो गई है और चार्जशीट दायर की जा चुकी है। 

शीजान को  एक लाख रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा करने के बाद जमानत मिली और वह  5 मार्च को ठाणे सेंट्रल जेल से बाहर आए थे। अभिनेत्री तुनिशा शर्मा ने बीते साल 24 दिसंबर को शो के मेकअप रूप में आत्महत्या की थी, जिसके बाद उनकी मां ने शीजान खान को जिम्मेदार ठहराया था। अभिनेत्री की मां ने शीजान पर बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। इसके बाद 25 दिसंबर को शीजान खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

Web Title: After coming out of jail, Sheejan said 'If Tunisha was alive, she would have fought for me'

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे