'हनुमान' के बेटे का बड़ा खुलासा, कहा- जीवन के अंतिम दिनों में पिता दारा सिंह ने जताई थी यह इच्छा

By अमित कुमार | Published: April 6, 2020 02:44 PM2020-04-06T14:44:33+5:302020-04-06T14:53:10+5:30

लॉकडाउन के बीच लोगों से 33 साल पहले की तरह आज भी रामयाण को वहीं प्यार मिल रहा है। बार्क (BARC) की रिपोर्ट के मुताबिक रामायण ने दूरदर्शन पर टीआरपी के नए रिकॉर्ड बना दिए हैं।

actor Vindu Dara Singh reveals his father Dara Singh last wish was to re-watch the show | 'हनुमान' के बेटे का बड़ा खुलासा, कहा- जीवन के अंतिम दिनों में पिता दारा सिंह ने जताई थी यह इच्छा

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsशो में दारा सिंह ने हनुमान का रोल प्ले किया था, जो उनके करियर का सबसे बेस्ट रोल रहा। मौजूदा एपिसोड की बात करें तो रामयाण में हनुमान की एंट्री हो चुकी है।

दूरदर्शन पर रामानंद सागर की रामायण एक बार फिर लोगों का दिल जीत रहा है। लॉकडाउन के बीच लोगों से 33 साल पहले की तरह आज भी रामयाण को वहीं प्यार मिल रहा है। बार्क (BARC) की रिपोर्ट के मुताबिक रामायण ने दूरदर्शन पर टीआरपी के नए रिकॉर्ड बना दिए हैं। मौजूदा एपिसोड की बात करें तो रामयाण में हनुमान की एंट्री हो चुकी है। शो में दारा सिंह ने हनुमान का रोल प्ले किया था, जो उनके करियर का सबसे बेस्ट रोल रहा। 

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह ने बताया कि उनके पिता ने जीवन के अंतिम दिनों में रामायण देखा करते थे। विंदू दारा सिंह ने भावुक होकर कहा कि पिता ने अपने अंतिम दिनों में रामायण देखने की इच्छा जताई थी। विन्दु ने कहा, 'तीन बार बड़े पर्दे पर हनुमान का रोल प्ले करने वाले मेरे पिता के लिए रामायण वाला सीन सबसे यादगार रहा।'

विंदू ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, ' साल 1976 में रिलीज हुई फिल्म जय बजरंग बली में मेरे पिता ने पहली बार हनुमान का रोल प्ले किया था। जिसके बाद उन्हें रामानंद सागर ने रामयाण में और फिर बीआर चोपड़ा के महाभारत में इस रोल का ऑफर दिया। मैंने उनके अंतिम दिनों में उनसे पूछा था कि आपकी कोई इच्छा है तो बता दीजिए। इस पर उन्होंने रामयाण देखने की बात कही थी। वो एक दिन में पांच-पांच एपिसोड देख लिया करते थे, उन्हें 'रामायण' देखना काफी पसंद था।'

Web Title: actor Vindu Dara Singh reveals his father Dara Singh last wish was to re-watch the show

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे