बर्थडे स्पेशल: फ्लॉप होने के बाद सालों तक फिल्मों से रहे थे दूर, फिर बैक टू बैक हिट देकर बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट बन गए आमिर खान

By अमित कुमार | Published: March 14, 2020 07:26 AM2020-03-14T07:26:07+5:302020-03-14T07:26:07+5:30

Happy birthday Aamir Khan: साल 1984 में आई फिल्म 'होली' से बतौर लीड हीरो आमिर ने अपने करियर की शुरुआत की थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। इसके बाद आमिर के लिए बॉलीवुड में खुद को स्थापित करना चुनौतीपूर्ण हो गया था।

Actor Aamir Khan birthday a very special day for bollywood mister perfection | बर्थडे स्पेशल: फ्लॉप होने के बाद सालों तक फिल्मों से रहे थे दूर, फिर बैक टू बैक हिट देकर बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट बन गए आमिर खान

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान।

Highlightsसाल 1996 में आई राजा हिंदुस्तानी और वर्ष 2001 में लगान से आमिर खान बॉलीवुड के सुपरस्टार बन गए।एक समय ऐसा लग रहा था मानो आमिर खान का करियर शुरू होते ही खत्म हो गया हो।

Happy birthday Aamir Khan: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। चार दशक से अपने शानदार अभिनय के दम पर बॉलीवुड में एक खास पहचान बनाने वाले मिस्टर परफेक्शनिस्ट के लिए यह सफर कतई आसान नहीं था। आमिर खान आज जिस फिल्म को छूते है वह सफल जरूर होती है, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब आमिर को अपनी पहली हिट फिल्म के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। 

दरअसल, साल 1984 में आई फिल्म 'होली' से बतौर लीड हीरो आमिर ने अपने करियर की शुरुआत की थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। इसके बाद आमिर के लिए बॉलीवुड में खुद को स्थापित करना चुनौतीपूर्ण हो गया था। आमिर के पिता ताहिर हुसैन और चाचा नासिर हुसैन जाने माने फिल्म निर्माता थे। लिहाजा उन्हें ब्रेक मिलना आसान था, लेकिन एक्टिंग से दर्शकों के दिल में जगह बनाने के लिए आमिर को अभी लंबा रास्ता तय करना था। 

'कयामत से कयामत तक' के लिए जीता था फिल्म फेयर पुरस्कार 

आमिर खान ने होली के बाद चार साल तक कोई फिल्म नहीं की। ऐसा लग रहा था मानो आमिर खान का करियर शुरू होते ही खत्म हो गया हो। इसके बाद फिल्म 'कयामत से कयामत तक' में आमिर ने दमदार वापसी करते हुए अपने अभिनय का लोहा मनवाया। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर के लिए फिल्म फेयर पुरस्कार मिला। इसके बाद 'बाजी' फिल्म ने आमिर को नई उचाइयों पर पहुंचाया।

राजा हिंदुस्तानी, लगान, गजनी, थ्री इडियटस करियर की बेहतरीन फिल्में

साल 1996 में आई राजा हिंदुस्तानी और वर्ष 2001 में लगान से वह बॉलीवुड के सुपरस्टार बन गए। लगान के बाद आमिर फिर चार साल तक फिल्मों से दूर रहे, लेकिन 2005 में आमिर खान ने मंगल पांडे से एक बार फिर से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। साल 2008 में आमिर खान के सिने करियर की एक और सुपरहिट फिल्म गजनी रिलीज हुई और उसके बाद 'थ्री इडियटस' से आमिर बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट बन गए।

Web Title: Actor Aamir Khan birthday a very special day for bollywood mister perfection

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे