बेटी आराध्या की वजह से फिल्मों में 'बोल्ड सीन' नहीं करते अभिषेक बच्चन, कई फिल्मों से धोना पड़ा हाथ

By अमित कुमार | Published: June 28, 2020 11:09 AM2020-06-28T11:09:55+5:302020-06-28T11:09:55+5:30

अभिषेक बच्चन ने आराध्या के पिता बनने के बाद अपने काम करने के तरीकों में कुछ बदलाव किया। एक इंटरव्यू के दौरान अभिषेक ने खुलकर अपने विचार पेश किए।

Abhishek Bachchan said he lost roles because of a no-intimate-scene policy | बेटी आराध्या की वजह से फिल्मों में 'बोल्ड सीन' नहीं करते अभिषेक बच्चन, कई फिल्मों से धोना पड़ा हाथ

करियर के शुरुआती दिनों में आसान नहीं था फिल्म मिलना। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsएक इंटरव्यू के दौरान अभिषेक बच्चन ने एक नया खुलासा किया है। अभिषेक ने बताया कि 'बोल्ड सीन' नहीं करने की वजह से वह कई प्रोजेक्ट्स गंवा चुके हैं।अपने पहले वेब सीरीज को लेकर अभिषेक काफी एक्साइटेड हैं।

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन वेब सीरी 'ब्रीद' के नए सीजन से डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। अमेजन ओरिजिनल सीरीज 'ब्रीद' का नया सीजन 10 जुलाई 2020 में रिलीज किया जाएगा। इसमें आर माधवन की जगह अभिषेक बच्चन नजर आने वाले हैं। अपने पहले वेब सीरीज को लेकर अभिषेक काफी एक्साइटेड हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अभिषेक बच्चन ने एक नया खुलासा किया है। 

अभिषेक ने बताया कि 'बोल्ड सीन' नहीं करने की वजह से वह कई प्रोजेक्ट्स गंवा चुके हैं। उन्होंने 'नो-इंटिमेट सीन ऑन-स्क्रीन' पॉलिसी के बारे में बात करते हुए कहा कि वह पिछले कई सालों से इन नियमों का पालन कर रहे हैं। अभिषेक ने कहा कि वह ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे उनकी बेटी आराध्या असहज महसूस करे।  मैं अपने निर्देशकों से भी प्रोजेक्ट्स साइन करने से पहले कह देता हूं कि अगर कोई ऐसा सीन है जिसमें बहुत इंटिमेट सीन्स हैं तो मैं करने को तैयार नहीं हूं। आपके पास विकल्प है'।

अभिषेक ने किया स्ट्रगल के दिनों का जिक्र

अभिषेक ने बताया कि उन्होंने बोल्ड सीन नहीं करने की वजह से कई प्रोजेक्ट गंवा दिए हैं। हालांकि, उन्हें अपने फैसले पर जरा भी अफसोस नहीं है। अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने अपने स्ट्रगल के दिनों का जिक्र किया। अपने पोस्ट के साथ अभिषेक बच्चन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘ साल 2009...दिल्ली 6 और पा। कम लोग ही जानते होंगे कि 1998 में, मैं और राकेश ओमप्रकाश मेहरा एक साथ फिल्मी करियर की शुरुआत करना चाहते थे, लेकिन उस दौरान हमें कोई मदद नहीं मिली।'

करियर के शुरुआती दिनों में आसान नहीं था फिल्म मिलना

अभिषेक बच्चन ने आगे लिखा कि राकेश ओमप्रकाश मेहरा मुझे 'समझौता एक्सप्रेस' के लिए डायरेक्ट करना चाहते थे, लेकिन काफी कोशिशों के बावजूद हमें कोई लॉन्च करने वाला नहीं मिला। मुझे याद नहीं कि मैंने कितने निर्माता और निर्देशकों से मुलाकात की और उनसे एक मौका मांगने का निवेदन किया, लेकिन किसी से मौका नहीं मिला!' यह फिल्म नहीं बन सकी जिसका मलाल हमारे दिल में हमेशा रहेगा।'

Web Title: Abhishek Bachchan said he lost roles because of a no-intimate-scene policy

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे