Miss Diva 2020: आवृति चौधरी ने शेयर की पर्सनल बातें, कहा- 'जब मैंने मॉडलिंग शुरू की तब मेरे परिवार में सभी ने नहीं दिया था साथ'

By भाषा | Updated: February 29, 2020 18:46 IST2020-02-29T18:45:48+5:302020-02-29T18:46:16+5:30

जबलपुर की रहने वाली आवृति को मिस दीवा सुप्रानेशनल का ताज पिछले साल यह खिताब जीतने वाली शेफाली सूद ने पहनाया। उसी समारोह में एडलिन कास्टलिनो ने लीवा मिस दीवा यूनिवर्स 2020 प्रतियोगिता में जीत हासिल की।

Aavriti Choudhary, who won the title of Miss Diva 2020, shared personal details of the stock | Miss Diva 2020: आवृति चौधरी ने शेयर की पर्सनल बातें, कहा- 'जब मैंने मॉडलिंग शुरू की तब मेरे परिवार में सभी ने नहीं दिया था साथ'

Miss Diva 2020 का खिताब जीतने वाली आवृति चौधरी ने शेयर की पर्सनल बातें, कहा- 'जब मैंने मॉडलिंग शुरू की तब मेरे परिवार में सभी ने नहीं दिया था साथ'

हाल ही में मिस दीवा सुप्रानेशनल का खिताब अपने नाम करने वाली आवृति चौधरी का कहना है कि यह पुरस्कार जीतना उनकी निजी जीत है क्योंकि मंच तक पहुंचने के लिए उन्हें कड़ा संघर्ष करना पड़ा।

जबलपुर की रहने वाली आवृति को मिस दीवा सुप्रानेशनल का ताज पिछले साल यह खिताब जीतने वाली शेफाली सूद ने पहनाया। उसी समारोह में एडलिन कास्टलिनो ने लीवा मिस दीवा यूनिवर्स 2020 प्रतियोगिता में जीत हासिल की।

आवृति ने पीटीआई-भाषा से कहा, “मेरे लिए यह जीत व्यक्तिगत स्तर पर बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि जब मैंने मॉडलिंग शुरू की तब मेरे परिवार में किसी ने मेरा समर्थन नहीं किया लेकिन जब मैं मिस दीवा के फाइनल में पहुंच गई तब सभी साथ आ गए। अब जब मैं जीत गई हूँ सभी खुश हैं और गर्व महसूस कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “इस जीत से मुझे यह भी उदाहरण स्थापित करने में सहायता मिली कि भले ही आप छोटे शहर से हों, आप अपने किसी भी सपने को हासिल कर सकते हैं।” इक्कीस वर्षीय मॉडल आवृति ने कहा कि छोटे शहर में रहकर बड़े सपने देखना उनके लिए हमेशा चुनौती भरा रहा।

आवृति का लक्ष्य अब मिस सुप्रानेशनल का खिताब अपने नाम करने का है। उन्होंने कहा कि तीसरे सुप्रानेशनल प्रतियोगिता का ताज जीतने के लिए वह सौ प्रतिशत प्रयत्न करेंगी।

Web Title: Aavriti Choudhary, who won the title of Miss Diva 2020, shared personal details of the stock

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे