मोना सिंह के पक्ष में खड़े हुए आमिर खान, लाल सिंह चड्ढा में एक्टर की मां का रोल निभाने पर हो रही आलोचना का दिया जवाब

By मनाली रस्तोगी | Published: August 2, 2022 12:00 PM2022-08-02T12:00:09+5:302022-08-02T12:01:27+5:30

लाल सिंह चड्ढा इस साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। आमिर खान और मोना सिंह के अलावा करीना कपूर खान और नागा चैतन्य भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। इस फिल्म से चैतन्य बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे। फिल्म का निर्माण आमिर खान प्रोडक्शंस और वायकॉम18 स्टूडियोज ने किया है।

Aamir Khan asks for logic behind criticism against Mona Singh playing his mom in Laal Singh Chaddha | मोना सिंह के पक्ष में खड़े हुए आमिर खान, लाल सिंह चड्ढा में एक्टर की मां का रोल निभाने पर हो रही आलोचना का दिया जवाब

मोना सिंह के पक्ष में खड़े हुए आमिर खान, लाल सिंह चड्ढा में एक्टर की मां का रोल निभाने पर हो रही आलोचना का दिया जवाब

Highlights'लाल सिंह चड्ढा' अकादमी पुरस्कार विजेता 1994 की फिल्म फॉरेस्ट गंप की रीमेक है जिसमें टॉम हैंक्स ने मुख्य भूमिका निभाई थी।फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है।आमिर खान ने मोना सिंह की तारीफ की।

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और करीना कपूर स्टारर फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है। एक तरफ जहां ट्विटर पर हैशटैग बायकॉट लाल सिंह चड्ढा ट्रेंड कर रहा है तो वहीं अब कुछ लोग इसपर सवाल उठा रहे हैं कि 40 वर्षीय मोना सिंह ने फिल्म में 57 साल के आमिर खान की मां का किरदार निभाया है। आमिर ने मोना की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने फिल्म में अच्छा काम किया है और उम्र के आधार पर उनसे सवाल करना अनुचित है।

बता दें कि फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' अकादमी पुरस्कार विजेता 1994 की फिल्म फॉरेस्ट गंप की रीमेक है जिसमें टॉम हैंक्स ने मुख्य भूमिका निभाई थी। वहीं, पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार एक्टर ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "मैं आपसे एक सवाल पूछना चाहता हूं कि एक अभिनेता के रूप में, एक रचनात्मक व्यक्ति के रूप में, अगर मैं 103 देख रहा हूं, जो मुझे करना चाहिए, तो मेरी उम्र भूमिका निभाने के लिए अनुपयुक्त क्यों है? सिर्फ इसलिए कि मैं 57 साल का हूं। तर्क क्या है?"

उन्होंने आगे कहा, "ऐज स्पेसिफिक क्या होता है एक्टर के लिए? एक्टर का तो ये कमाल होता है कि वो कुछ भी ऐज का हो और कुछ भी ऐज लगे। क्या बात कर रहे हो। ये तो मोना सिंह का कमाल है। जब आप देखोगे तो आपको लगेगा कि बड़ी यंग लग रही है। फिर आपको लगेगा कि ये तो बड़ी ओल्ड भी दिख रही है। ये तो उसका कमाल है। आप उससे उसका कमाल छीन रहे हो। अगर मैं मोना होता तो मैं बहुत डिस्टर्ब हो जाता।"

Web Title: Aamir Khan asks for logic behind criticism against Mona Singh playing his mom in Laal Singh Chaddha

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे