Sushant Sing Rajput मामले में नाम जोड़ने पर अक्षय कुमार ने यूट्यूबर पर ठोका 500 करोड़ रुपए का मानहानि का केस, जानें पूरा मामला

By अनुराग आनंद | Published: November 20, 2020 11:24 AM2020-11-20T11:24:51+5:302020-11-20T11:34:54+5:30

अपने इस चैनल में यूट्यूबर राशिद सिद्दकी ने अक्षय कुमार पर रिया चक्रवर्ती को कनाडा भागने में मदद करने का आरोप भी लगाया है।

aaj ka taja samachar Akshay Kumar files Rs 500 crore suit against YouTuber for linking him to SSR case | Sushant Sing Rajput मामले में नाम जोड़ने पर अक्षय कुमार ने यूट्यूबर पर ठोका 500 करोड़ रुपए का मानहानि का केस, जानें पूरा मामला

अक्षय कुमार (फाइल फोटो)

Highlightsइसके बाद ही इस मामले में केस दर्ज कराते हुए अक्षय कुमार ने आरोप लगाया कि यूट्यूब ने फर्जी वीडियो चलाकर पैसे कमाए हैं।शिवसेना के वकील धर्मेंद्र मिश्रा ने इस यूट्यूबर के खिलाफ केस फाइल किया।

नई दिल्ली:  सुशांत सिंह राजपूत हत्या मामले में अपना नाम जोड़े जाने के बाद अक्षय कुमार ने एक यूट्यूबर पर 500 करोड़ रुपए की मानहानि के केस किया है। 

दरअसल,  राशिद सिद्दकी नाम के एक यूट्यूबर का दावा था कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में अभिनेता अक्षय कुमार ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से फोन पर बातचीत की थी। 

बिहार का रहने वाला है राशिद सिद्दकी

इंडिया टुडे के मुताबिक, अक्षय कुमार ने जिस यूट्यूबर पर केस दर्ज कराया है, वह बिहार का रहने वाला है। पेशे से सिविल इंजीनियर 25 साल के यूट्यूबर FF के नाम से यूट्यूब पर एक चैनल चलाता है।

अपने इस चैनल में सिद्दकी ने अक्षय कुमार पर रिया चक्रवर्ती को कनाडा भागने में मदद करने का आरोप भी लगाया है। इसके बाद ही इस मामले में केस दर्ज कराते हुए अक्षय कुमार ने आरोप लगाया कि यूट्यूब ने फर्जी वीडियो चलाकर पैसे कमाए हैं।

अपने फॉलेवर्स को बढ़ाने व पैसे कमाने के लिए चैनल ने ऐसा किया-

इस चैनल पर यह भी आरोप है कि इसने अपने फॉलेवर्स को बढ़ाने व पैसे कमाने के लिए सुशांत से जुड़े मामले में फेक वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया था। बता दें कि शिवसेना के वकील धर्मेंद्र मिश्रा ने इस यूट्यूबर के खिलाफ केस फाइल किया।

इसके बाद ही इस यूट्यूब चैनल के मालिक का नाम सामने आया। मई में इस यूट्यूबर की कमाई महज 296 रुपए हुई थी। वहीं, सितंबर में इसने 6,50,898 रुपए कमाए। कोर्ट ने सिद्दीकी को अग्रिम जमानत देते हुए जांच में पुलिस का सहयोग करने के लिए कहा है।

Web Title: aaj ka taja samachar Akshay Kumar files Rs 500 crore suit against YouTuber for linking him to SSR case

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे