'83' का दमदार ट्रेलर जारी, बेहतरीन डायलॉग, जोश और देशभक्ति की भावनाओं से लबरेज है फिल्म

By विनीत कुमार | Published: November 30, 2021 10:22 AM2021-11-30T10:22:11+5:302021-11-30T10:36:19+5:30

1983 वर्ल्ड कप में भारत के चैम्पियन बनने की कहानी पर आधारित '83' फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर शानदार है और लोगों को पसंद आ रहा है।

83 trailer out, story of Ranveer Singh as Kapildev leading Team India to win world cup | '83' का दमदार ट्रेलर जारी, बेहतरीन डायलॉग, जोश और देशभक्ति की भावनाओं से लबरेज है फिल्म

'83' फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ (फाइल फोटो)

Highlights1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के चैम्पियन बनने की कहानी पर आधारित है '83' फिल्मफिल्म का ट्रेलर मेकर्स ने 30 नवंबर को रिलीज किया, 24 दिसंबर को बड़े पर्दे पर आएगी।फिल्म में रणवीर सिंह पूर्व क्रिकेटर कपिलदेव की भूमिका में हैं, दीपिका पादुकोण और पंकज त्रिपाठी भी हैं फिल्म में

मुंबई: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म ’83’ का ट्रेलर जारी हो गया है। फिल्म के मेकर्स ने मंगलवार सुबह इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया। ये फिल्म 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के चैम्पियन बनने की कहानी पर आधारित है। 

रणवीर सिंह ने इसमें कपिलदेव की भूमिका निभाई है, जिनकी कप्तानी में तब भारत ने विश्व कप जीत कर पूरी दुनिया को चौंका दिया था। फिल्म में पंकज त्रिपाठी की भी अहम भूमिका है। इस फिल्म का फैंस को लंबे समय से इंतजार था। ट्रेलर से अंदाजा लगाया जा सकता है फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है। फिल्म 24 दिसंबर को रिलीज होगी।

देशभक्ति और भावनाओं से सराबोर है '83' का ट्रेलर

83 का ट्रेलर देशभक्ति, जोश और भावुक कर देने वाले दृश्यों से सराबोर है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फैंस का और उत्साहित होना तय है। फिल्म का ट्रेलर 3 मिनट 49 सेकंड का है। कई ऐसे दृश्य है जो दर्शकों को जोश से भर सकते हैं तो भावुक कर देने वाले भी बेहतरीन दृश्य हैं। रणवीर सिंह ने इस ट्रेलर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि ये फिल्म इसी साल 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म हिंदी सहित तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी रिलीज होगी। ये फिल्म 3डी वर्जन में भी उपलब्ध होगी। 

दरअसल ये वो दौर था जब भारतीय टीम क्रिकेट की दुनिया में बहुत बड़ा नाम नहीं थी। इसके बाद फाइनल में भारतीय टीम ने दो बार के चैम्पियन और उस समय की सबसे मजबूत वेस्टइंडीज को फाइनल में हराया था।

फिल्म 83 में रणवीर सिंह क्रिकेटर कपिलदेव के किरदार में हैं। इसके अलावा ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया आदि भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। दीपिका पादुकोण फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया के किरदार में नजर आएंगी। दिलचस्प ये भी है कि शादी के बाद पहली बार रणवीर और दीपिका पादुकोण बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे।

Web Title: 83 trailer out, story of Ranveer Singh as Kapildev leading Team India to win world cup

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे