पीएम मोदी पहुंचे न्यूयॉर्क, जलवायु परिवर्तन पर आयोजित सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
By रामदीप मिश्रा | Updated: September 23, 2019 10:49 IST2019-09-23T08:36:36+5:302019-09-23T10:49:13+5:30
UNSG's Summit on Climate Change: सम्मेलन में हिस्सा लेने जा रहे दुनिया के तमाम देशों के नेताओं को इस मौके पर मोदी के उद्बोधन का इंतजार है, क्योंकि उनके प्रभावी नेतृत्व में हमारी सरकार ने जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने के लिये तमाम कारगर कदम उठाये हैं।

File Photo
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिका के न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र द्वारा जलवायु परिवर्तन पर आयोजित महत्वपूर्ण सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके लिए वह न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं। जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने एक महत्वपूर्ण सम्मेलन न्यूयार्क में आयोजित किया है। प्रधानमंत्री इस सम्मेलन के अलावा संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक को भी संबोधित करेंगे।