वेदप्रताप वैदिक का ब्लॉग: ब्रिटेन की राजनीति में मची है उथल-पुथल, अगले 8 दिन में लंदन को मिलेगा नया पीएम

By वेद प्रताप वैदिक | Published: October 22, 2022 03:20 PM2022-10-22T15:20:22+5:302022-10-22T15:28:15+5:30

आपको बता दें कि ऋषि सुनक ने ब्रिटेन की लंगड़ाती हुई अर्थव्यवस्था को अपने पांव पर खड़े करने की जो घोषणा की थी, उसका मूल आधार था- टैक्स में भारी कटौती। ऐसे में बड़े-बड़े पूंजीपति तो इस टैक्स-कटौती से खुश हुए थे लेकिन आम लोग परेशान होने लगे थे।

turmoil in UK politics London will get new PM in next 8 days rishi sunak boris johnson | वेदप्रताप वैदिक का ब्लॉग: ब्रिटेन की राजनीति में मची है उथल-पुथल, अगले 8 दिन में लंदन को मिलेगा नया पीएम

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsब्रिटेन की राजनीति में आजकल जबरदस्त उथल-पुथल चल रहा है। लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद ब्रिटेन के पीएम की दावेदारी और भी बढ़ गई है। ऐसे में अगले आठ दिनों में ब्रिटेन को नया पीएम मिलने वाला है।

लंदन:ब्रिटेन में आजकल कुछ ऐसा हो रहा है, जो दुनिया में किसी भी लोकतंत्र में कभी नहीं हुआ. तीन माह में ही लंदन में तीन प्रधानमंत्री आ जाएं, ऐसा पहली बार होगा. अभी डेढ़ महीना ही हुआ है लिज ट्रस को प्रधानमंत्री बने हुए और उन्हें इस्तीफा देना पड़ गया. 

उनके पहले बोरिस जॉनसन ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया था. उनके कई मंत्रियों ने बगावत कर दी थी. उनके खिलाफ उन्होंने बयान देने शुरू कर दिए थे और एक के बाद एक उनके इस्तीफों की झड़ी लगने लगी थी.

भारतीय मूल के ऋषि सुनक भी उठे थे चुनाव में 

जॉनसन को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर उनकी कंजर्वेटिव पार्टी के सांसदों ने नहीं, ब्रिटेन की जनता ने आम चुनाव जिताकर बिठाया था. लेकिन लिज ट्रस को पार्टी के सांसदों ने चुनकर बिठा दिया था. उनकी टक्कर में जो उम्मीदवार थे, वे भारतीय मूल के ऋषि सुनक थे. 

सुनक ने जॉनसन के मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर उनकी कुर्सी को हिला दिया था लेकिन लिज ट्रस ने पहले दिन से अपनी कुर्सी को खुद ही हिलाना शुरू कर दिया था. 

टैक्स में भारी कटौती की घोषणा से पूंजीपति खुश थे लेकिन आम जनता नाराज थी

ऋषि सुनक ने ब्रिटेन की लंगड़ाती हुई अर्थव्यवस्था को अपने पांव पर खड़े करने की जो घोषणा की थी, उसका मूल आधार था- टैक्स में भारी कटौती. बड़े-बड़े पूंजीपति तो टैक्स-कटौती से खुश हुए लेकिन आम लोग परेशान होने लगे. सत्तारूढ़ पार्टी के सांसदों को लगा कि 2025 के चुनाव में उनका सूपड़ा साफ हो जाएगा. असंतोष का ज्वालामुखी फूट पड़ा.

ब्रिटेन को अब मिलेगा एक और पीएम

अब अगले आठ दिन में लंदन में नया प्रधानमंत्री आ जाएगा. वह जनता के द्वारा नहीं चुना जाएगा. उसे कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद चुनेंगे. कौन चुना जाएगा, इस बारे में सिर्फ अंदाजी घोड़े ही दौड़ाए जा सकते हैं. जॉनसन और सुनक के नाम भी चल रहे हैं लेकिन एक तथ्य से शायद ही किसी को इंकार हो कि 2025 के चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी का सूपड़ा साफ हो जाएगा.
 

Web Title: turmoil in UK politics London will get new PM in next 8 days rishi sunak boris johnson

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे