ब्लॉग: सेना और आईएसआई के खिलाफ लगातार बोल रहे इमरान खान की गिरफ्तारी से पाकिस्तान में अराजकता का माहौल

By विवेक शुक्ला | Published: May 10, 2023 10:37 AM2023-05-10T10:37:31+5:302023-05-10T10:39:28+5:30

Chaos in Pakistan due to the arrest of Imran Khan, who is continuously speaking against the army and ISI | ब्लॉग: सेना और आईएसआई के खिलाफ लगातार बोल रहे इमरान खान की गिरफ्तारी से पाकिस्तान में अराजकता का माहौल

ब्लॉग: सेना और आईएसआई के खिलाफ लगातार बोल रहे इमरान खान की गिरफ्तारी से पाकिस्तान में अराजकता का माहौल

इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. यानी पाकिस्तान के सबसे बड़े सियासी दल के नेता को जेल में डाल दिया गया है. उन पर कुछ समय पहले जानलेवा हमला हो चुका है. प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद वे लगभग नाममात्र सुरक्षा के साथ जनता के बीच जा रहे थे. उनके समर्थक उनके करीब आने की हरचंद कोशिश करते हैं. बेशक उस वक्त कुछ भी हो सकता है. कौन जाने उनमें कोई सिरफिरा भी हो. 

फिलहाल पाकिस्तान में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है इसलिए लोकप्रिय इमरान खान के दुश्मनों के लिए यह सुनहरा मौका है कि वे उन पर हमला बोलें. यह हो चुका है. अब उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है. वे खुद भी बार-बार कहते रहे हैं कि उनकी जान को खतरा है.

इमरान खान पर हमले की गुत्थी कभी नहीं सुलझेगी, यह तो मान लीजिए. वहां पर पहले भी दो प्रधानमंत्री नवाबजादा लियाकत अली खान तथा बेनजीर भुट्टो के कत्ल की गुत्थी अनसुलझी ही रही. सबको पता है कि इमरान खान लगातार सेना के रोल पर बेखौफ होकर बोल रहे हैं. पाकिस्तान में सेना की इमेज तार-तार हो चुकी है. उसके करप्शन से मुल्क वाकिफ हो चुका है. इन सब कारणों के चलते सेना के अफसर परेशान हैं. 

इमरान खान पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को भी नहीं छोड़ रहे हैं. मुमकिन है कि सेना और आईएसआई इमरान खान के खिलाफ कोई गहरी साजिश रच रहे हों. हाल ही में पाकिस्तान के एक पत्रकार अरशद शरीफ की केन्या में हुई हत्या में आईएसआई को दोषी माना जा रहा है. अरशद शरीफ लगातार इमरान खान के हक में तथा सेना के खिलाफ लिख-बोल रहे थे.

इमरान खान एरोगेंट हैं, पर पाकिस्तान का नौजवान उन्हें इसलिए पसंद करता है क्योंकि उनके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप नहीं हैं. ये उनकी ताकत है. उनके सामने शरीफ बंधु, आसिफ अली जरदारी और सेना हैं. ये सब भ्रष्टाचार में  डूबे हुए हैं. इन सबसे एक साथ इमरान लड़ रहे हैं. जाहिर है, उनकी जान को खतरा है. वह सुरक्षित नहीं हैं.

पाकिस्तान फिलहाल घोर राजनीतिक-आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है. वहां पर जनता कष्ट में है. इमरान खान को गिरफ्तार करने से पाकिस्तान में अराजकता और बढ़ने की आशंका है. भारत को पड़ोस में हो रही हलचल पर नजर रखनी होगी.

Web Title: Chaos in Pakistan due to the arrest of Imran Khan, who is continuously speaking against the army and ISI

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे