लाइव न्यूज़ :

राजस्थान सियासी संग्रामः बगावत के बीज से नहीं खिला कमल! गहलोत से पायलट तक किसने क्या खोया, क्या पाया?

By प्रदीप द्विवेदी | Updated: August 11, 2020 15:15 IST

राजस्थान में पिछले कई दिनों से चले आ रहे सियासी ड्रामे का अब पटाक्षेप होता नजर आ रहा है. कांग्रेस के लिए ये पूरा प्रकरण कई मायनों में नई सीख देने वाला रहा. अन्य नेताओं की भूमिक पर भी नजर डालना जरूरी है.

Open in App
ठळक मुद्देराजस्थान में सियासी ड्रामे के खत्म होने के बावजूद अशोक गहलोत के सामने कई चुनौतियां अभी हैंपूरे एपिसोड में बीजेपी की वसुंधरा राजे शांत रहीं लेकिन उन्होंने अपनी सियासी पकड़ का अहसास भी कराया

करीब एक माह पहले राजस्थानकांग्रेस में बगावत के बीज जरूर पनपे, लेकिन आपरेशन लोटस का कमल नहीं खिल पाया और बागी स्वर खत्म हो गए. आइए, देखते हैं कि इस दौरान किसने क्या खोया और क्या पाया....

अशोक गहलोतः इस सियासी संग्राम में सीएम अशोक गहलोत विजेता बनकर जरूर उभरे हैं और उनका सियासी कद भी बढ़ा है, लेकिन अब उनके लिए कांग्रेस के अंदर पनपा असंतोष समाप्त करना और सबको साथ लेकर चलने की बड़ी चुनौती है. 

उन्होंने सियासी जंग तो जीत ली है, परन्तु जनता की बिजली बिल माफी, स्कूल-अभिभावक विवाद, मकान मालिक-किराएदार उलझन, कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के साथ-साथ बंद पड़े काम-धंधों को फिर से शुरू करवाना, राजस्थान आ गए मजदूरों के लिए स्थानीय रोजगार की व्यवस्था करना, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाना, पेट्रोल-डीजल के रेट पर नियंत्रण जैसे अनेक मुद्दों के प्रायोगिक और व्यवहारिक समाधान तलाशने होंगे, क्योंकि केन्द्र सरकार की इन मुद्दों में कोई खास दिलचस्पी नहीं है और प्रदेश सरकार को केन्द्र से किसी खास सहायता की उम्मीद भी नहीं रखनी चाहिए.

वसुंधरा राजेः इस पूरे सियासी संग्राम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे खामोश रहीं, लेकिन समय आने पर उन्होंने राजस्थान में अपनी सियासी पकड़ का अहसास करवा ही दिया, जिसने यह साफ संदेश दे दिया कि अभी केन्द्र के पास राजस्थान में वसुंधरा राजे की जगह लेने वाला कोई सशक्त नेता नहीं है.

सचिन पायलटः इस सारे प्रकरण में प्रत्यक्ष तौर पर बगावत का नेतृत्व करनेवाले पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का सबसे ज्यादा नुकसान जरूर हुआ है, परन्तु उन्हें राजनीति के दिखनेवाले और नहीं दिखनेवाले, दोनों पक्ष साफ तौर पर नजर आ गए. अब वे भविष्य में सियासी खेल बेहतर तरीके से खेल सकेंगे. 

उन्होंने राजस्थान में कांग्रेस के लिए मेहनत तो बहुत की और भविष्य के मुख्यमंत्री के तौर पर चर्चित भी हुए, लेकिन उनमें राजनीतिक धैर्य का अभाव रहा और वे असली-नकली समर्थकों की ठीक से पहचान नहीं कर पाए जिसके नतीजे में उन्हें सियासी नुकसान उठाना पड़ा है.

भंवरलाल शर्मा: इस पूरे प्रकरण में सर्वाधिक चर्चित वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री भंवरलाल शर्मा ही सबसे पहले सीएम गहलोत से मिले और दोनों खेमों के बीच सुलह का रास्ता निकला. देश के प्रमुख ब्राह्मण नेता भंवरलाल शर्मा ने राजस्थान में तो कांग्रेस को सियासी फायदा दिलाया ही है, यूपी के अगले विधानसभा चुनाव में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका देखी जा रही है.

गजेन्द्र सिंह शेखावतः इस सियासी घटनाक्रम के दौरान केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत भी काफी चर्चा में रहे और गहलोत सरकार गिरने की हालत में उनके सीएम बनने की बातें भी होती रहीं, लेकिन उन्होंने इसे हास्यापद करार दिया.

सियासी सारांश यही है कि राजस्थान के इस सियासी संग्राम के बाद यह राजनीतिक तथ्य उभर कर आया है कि सीएम अशोक गहलोत अभी भी कांग्रेस के ऐसे नेता हैं, जिनके पास बहुमत है, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की राजनीतिक जगह लेने की स्थिति में अभी बीजेपी का कोई नेता नहीं है जिसका प्रभाव और पहचान पूरे प्रदेश में हो, तो सचिन पायलट को नए राजनीतिक अनुभव के साथ अपनी सियासी पारी फिर से शुरू करनी होगी!

टॅग्स :सचिन पायलटअशोक गहलोतराजस्थानकांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)वसुंधरा राजे
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

बॉलीवुड चुस्कीबॉलीवुड डायरेक्टर विक्रम भट्ट ₹30 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा