Year Ender 2018: इसरो के लिए साल 2018 रहा शानदार, अंतरिक्ष में मानव मिशन के लिए है तैयार

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 31, 2018 07:46 AM2018-12-31T07:46:31+5:302018-12-31T07:48:34+5:30

साल 2018 में केंद्र सरकार ने  महत्वाकांक्षी गगनयान परियोजना को मंजूरी दे दी है. मिशन कामयाब हुआ तो अंतरिक्ष में मानव मिशन भेजने वाला भारत दुनिया का चौथा देश होगा.

Year Ender 2018 ISRO was fantastic for 2018 | Year Ender 2018: इसरो के लिए साल 2018 रहा शानदार, अंतरिक्ष में मानव मिशन के लिए है तैयार

Year Ender 2018: इसरो के लिए साल 2018 रहा शानदार, अंतरिक्ष में मानव मिशन के लिए है तैयार

वर्ष 2018 इसरो की तमाम कामयाबियों के लिए जाना जाएगा.  इस साल इसरो ने सात सफल लॉन्चिंग की हैं. ये आंकड़ा अगले साल तक कई गुना बढ़ जाएगा. 

12 जनवरी, 2018 को काटरेसैट-2 भेजा गया, 14 नवंबर, 2018 को जीसैट-29 लॉन्च किया गया. यह इसरो का सबसे भारी उपग्रह है. इसे भारत ने अपने ही रॉकेट जीएसएलवी मार्क-3 डी टू से भेजा. यह इसरो और देश के लिए बहुत बड़ी कामयाबी है. यह रॉकेट आगे चलकर चंद्रयान-2 और मेन मिशन के लिए काम में लाया जाएगा. इससे भारत को भारी उपग्रह भेजने में आत्मनिर्भरता मिली है.

29 नवंबर को पीएसएलवी सी-43 से हाइसिस लॉन्च हुआ. 19 दिसंबर को जीएसएलवी एफ-11 से जीसैट-7ए लॉन्च हुआ और 5 दिसंबर को फ्रेंच गुयाना (विदेशी जमीन) से जीसैट-11 की लॉन्चिंग हुई. इसरो ने इस वर्ष संचार, भू-प्रक्षेपण और नौवहन के क्षेत्न में कई बड़ी और साहसिक कामयाबियां हासिल की हैं. इन सबसे भारतीय वायुसेना की ताकत भी कई गुना तक बढ़ी है. इसरो ने जीएसएलवी रॉकेट से लगातार छठी सफल लॉन्चिंग की.  

इसके साथ ही केंद्र सरकार ने  महत्वाकांक्षी गगनयान परियोजना को मंजूरी दे दी है. मिशन कामयाब हुआ तो अंतरिक्ष में मानव मिशन भेजने वाला भारत दुनिया का चौथा देश होगा. इस प्रोजेक्ट में मदद के लिए भारत ने पहले ही रूस व फ्रांस के साथ करार किया है.  इसके तहत तीन सदस्यीय दल को सात दिनों के लिए अंतरिक्ष में भेजा जाएगा.  

अपनी सैन्य क्षमताओं और निगरानी तंत्न को बेहद मजबूत बनाने के लिए जनवरी 2018 में भारत ने पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (पीएसएलवी–सी 38) की सहायता से काटरेसैट-2 श्रृंखला के तीसरे रिमोट सेंसिंग उपग्रह सहित 30 उपग्रहों को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया था. प्रक्षेपित उपग्रहों में 14 देशों के 29 विदेशी उपग्रह भी शामिल थे. कुल मिलाकर अंतरिक्ष के क्षेत्न में साल 2018 भारत के लिए बेहद शानदार रहा है. 

Web Title: Year Ender 2018 ISRO was fantastic for 2018

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे