अविश्वास प्रस्ताव के दांवपेंच, राहुल गांधी एक अलग ही अंदाज में दिखे

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 22, 2018 04:26 AM2018-07-22T04:26:24+5:302018-07-22T04:26:24+5:30

विपक्ष और राहुल गांधी की अपनी पार्टी कांग्रेस को भी शायद यह उम्मीद नहीं रही होगी कि राहुल गांधी बिल्कुल अलग रंग में नजर आएंगे और यह भी कि वह सत्तापक्ष को ही नहीं मीडिया को भी कुछ मामलों में बगलें झांकने पर मजबूर कर देंगे.

No Confidence Motion: India see rahul gandhi new face in speech LC | अविश्वास प्रस्ताव के दांवपेंच, राहुल गांधी एक अलग ही अंदाज में दिखे

अविश्वास प्रस्ताव के दांवपेंच, राहुल गांधी एक अलग ही अंदाज में दिखे

 (लोकमित्र)

इसमें कोई दो राय नहीं है कि 20 जुलाई 2018 की देर शाम संसद में मोदी सरकार के विरुद्ध पेश अविश्वास प्रस्ताव का नतीजा वही आया, जो आना था. इस देश का आम आदमी भी इस बात को भलीभांति जानता था कि किसके पास बहुमत है और किसके पास नहीं. बावजूद इसके यह कहना बहुत सरलीकरण करना होगा कि इस अविश्वास प्रस्ताव से विपक्ष कुछ भी हासिल नहीं कर सका.

नि:संदेह संसद में पेश 27वें अविश्वास प्रस्ताव पर सबसे ज्यादा नजरें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर ही टिकी थीं. देश के आम मतदाता ही नहीं बल्कि विपक्ष और सत्तापक्ष सभी में यह जानने की सहज उत्सुकता थी कि आखिरकार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हाल के वर्षो में संसद के इस सबसे बड़े मौके पर अपने को किस तरह और कैसे पेश करते हैं. यह कहने में जरा भी संकोच नहीं होना चाहिए कि सत्तापक्ष को तो उम्मीद थी ही नहीं, खुद विपक्ष और राहुल गांधी की अपनी पार्टी कांग्रेस को भी शायद यह उम्मीद नहीं रही होगी कि राहुल गांधी बिल्कुल अलग रंग में नजर आएंगे और यह भी कि वह सत्तापक्ष को ही नहीं मीडिया को भी कुछ मामलों में बगलें झांकने पर मजबूर कर देंगे. 

Blog: उच्च शिक्षा पर टैक्स लगाना कितना उचित?

राहुल गांधी ने सचमुच अविश्वास प्रस्ताव के दौरान जिस अंदाज में अपनी बात कहनी शुरू की वह उनका अब तक देखा गया बिल्कुल नया अंदाज था. उनके भाषण में न सिर्फ गंभीर आरोप थे बल्कि गंभीर आरोप लगाने की जो बेचैन बॉडी लैंग्वेज होती है, वह भी थी. उनके भाषण में जरूरत के हिसाब का जोरदार उतार-चढ़ाव था, अभिनय था और एक ऐसी बेफिक्री थी जो अंतत: किसी नेता को हिट करने में बड़ी भूमिका निभाती है. राहुल ने शायद अपने अब तक के राजनीतिक जीवन में सर्वाधिक राजनीतिक भाषण दिया, जिसमें न सिर्फ साफ-साफ शब्दों में सरकार पर गंभीर आरोप थे बल्कि इन आरोपों को बिना किसी नाटकीयता के रखा गया था, जो सन्न कर देने वाला था. 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: No Confidence Motion: India see rahul gandhi new face in speech LC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे