लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: अस्पतालों में आग लगने की घटना और मरीजों की हो रही मौत, आखिर कब थमेगा जानलेवा लापरवाही का ये सिलसिला?

By लोकमत समाचार सम्पादकीय | Updated: August 3, 2022 15:13 IST

अस्पतालों में आग लगने की घटनाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने 18 दिसंबर 2020 को अहम निर्देश दिए थे। कोर्ट ने सभी राज्य सरकारों को अस्पतालों का फायर सेफ्टी ऑडिट करवाने का निर्देश दिया था. शायद ही किसी राज्य सरकार ने इन निर्देशों का पालन किया हो.

Open in App

अस्पतालों में आग लगने तथा बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की घटनाएं हर वर्ष होती हैं मगर सरकारें हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती हैं. ताजा हादसा जबलपुर में सोमवार को हुआ. यहां के एक निजी अस्पताल न्यू लाइफ स्पेशलिटी हॉस्पिटल में सोमवार को आग लग गई और 8 लोगों की जान चली गई. इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई लोग झुलस गए हैं और जीवन-मृत्यु के बीच झूल रहे हैं. 

अगर इस तरह की घटनाओं का इतिहास खंगालें तो पता चलता है कि भारत में प्रतिवर्ष अस्पतालों में आग लगने की दर्जन भर से ज्यादा छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती हैं. पिछले 22 वर्षों में निजी या सरकारी अस्पतालों में आग लगने के कारण 1800 से ज्यादा मरीजों तथा नवजात बच्चों की जान चली गई. 

9 दिसंबर 2011 को कोलकाता के एएमआरआई अस्पताल में आग लगने से 93 लोगों की मौत हुई थी. कोविड काल में भी कथित रूप से तमाम सावधानियां बरतने के बावजूद अस्पतालों में भीषण अग्निकांड हुए और मरीजों की जान चली गई. 23 अप्रैल 2021 को महाराष्ट्र में विरार के कोविड अस्पताल में भयावह अग्निकांड हुआ. इसमें कोविड का इलाज करवा रहे 14 मरीजों की मौत हो गई और दर्जनों झुलस गए. 

पिछले साल 9 जनवरी को भंडारा के सरकारी जिला अस्पताल में आग से 10 बच्चों के प्राण चले गए. 20 दिसंबर 2018 को मुंबई के कामगार बीमा अस्पताल को आग ने अपनी चपेट में ले लिया था. इसमें आठ मरीजों की मृत्यु हो गई थी. म.प्र. में इस वर्ष अस्पतालों में आग लगने की यह कोई पहली घटना नहीं है. इसी साल जनवरी में इंदौर के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भीषण आग लग गई थी. आईसीयू में 20 मरीज थे. वे सब चमत्कारिक ढंग से बच गए. 

पिछले साल म.प्र. में अस्पतालों में आग लगने की दर्जनभर से ज्यादा घटनाएं हुईं मगर भविष्य में अग्निकांड की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए. गत वर्ष नौ नवंबर को भोपाल के हमीदिया अस्पताल में आग 12 बच्चों को लील गई थी. उस वक्त राज्य सरकार ने तमाम निजी तथा सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा ऑडिट करवाने की घोषणा की थी मगर कुछ हुआ नहीं और सोमवार को जबलपुर में बड़ा हादसा हो गया. 

मध्यप्रदेश में पिछले 15 वर्षों से किसी भी अस्पताल का फायर सेफ्टी ऑडिट सरकार ने करवाया ही नहीं. अस्पतालों में आग लगने की बढ़ती घटनाओं से चिंतित होकर सुप्रीम कोर्ट ने 18 दिसंबर 2020 को सभी राज्य सरकारों को अस्पतालों का फायर सेफ्टी ऑडिट करवाने का निर्देश दिया था. इस निर्देश का शायद ही किसी राज्य सरकार ने पालन किया हो. अस्पतालों में शार्ट सर्किट, फ्रिज, वेंटिलेटर या अन्य चिकित्सा उपकरणों में खराबी के कारण आग लगने की घटनाएं होती हैं. 

टॅग्स :जयपुरपश्चिम बंगालMadhya Pradeshसुप्रीम कोर्टअग्निकांड
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLokmat National Conclave 2025: 'विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका का अस्तित्व देश के आम नागरिकों के अधिकार, न्याय को सुनिश्चित करना है', पूर्व सीजेआई बीआर गवई बोले

मध्य प्रदेशकचरे से कंचन की राह पर इंदौर, वेस्ट मैनेजमेंट में नए नवाचारों से शहर बना सर्कुलर इकॉनमी का मॉडल

भारत3 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की मसौदा मतदाता सूची में 12.32 करोड़ मतदाताओं के नाम, 27 अक्टूबर को 13.36 करोड़ लोग थे शामिल, 1 करोड़ से अधिक बाहर

भारतSIR in West Bengal: चुनाव आयोग ने जारी की SIR ड्राफ्ट लिस्ट, 58 लाख से ज्यादा नाम कटे, जानें वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने का तरीका

क्राइम अलर्टGoa fire Case: नाइट क्लब अग्निकांड के आरोपी लूथरा ब्रदर्स को थाईलैंड से भारत भेजा गया, आज लाए जाएंगे दिल्ली

भारत अधिक खबरें

भारतUP: दो साल में भी योगी सरकार नहीं खोज पायी नया लोकायुक्त, जनवरी 2024 में खत्म हो गया था वर्तमान लोकायुक्त का कार्यकाल

भारतLokmat Parliamentary Awards 2025: डॉ. विजय दर्डा ने कहा- लोकमत लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में अपनी भूमिका निभा रहा है

भारतLokmat Parliamentary Awards 2025 : आरपीआई प्रमुख रामदास आठवले ने कहा- मैं जिनके साथ रहता हूं उन्हें सत्ता मिलती है

भारतLokmat Parliamentary Award 2025: 4 राज्यसभा सांसदों को मिला लोकमत पार्लियामेंटरी अवार्ड 2025, सुधा मूर्ति, डोला सेन, संजय सिंह और दिग्विजय सिंह

भारतInsurance: संसद में 'सबका बीमा सबकी रक्षा' विधेयक पारित, जानिए क्या है ये बीमा और कैसे मिलेगा लाभ