लाइव न्यूज़ :

कृष्ण प्रताप सिंह का ब्लॉग: राम मंदिर ट्रस्ट को लेकर टकराव शुरू

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 19, 2019 09:16 IST

केंद्र सरकार सोमवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में उक्त ट्रस्ट के गठन के लिए विधेयक लाएगी और तभी साफ होगा कि उसका स्वरूप, शक्तियां और सदस्यों की संख्या क्या हैं.

Open in App

लंबे अरसे से मंदिर-मस्जिद विवाद का नासूर झेलती आ रही अयोध्या में गत नौ नवंबर को आए सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद से ही यह सवाल लाख टके का बना हुआ है कि क्या अब वह इस विवाद से जुड़े दु:खदायी अतीत को भुलाकर सौमनस्य भरे सुखद भविष्य की ओर बढ़ सकेगी?

फैसले को लेकर जिस तरह की समझदारी और सौहार्द्र दिखा, उससे उम्मीदें खासी बलवती हो चली थीं कि जैसे भी हो, विवाद अब खत्म होकर ही रहेगा. लेकिन अयोध्या का दुर्भाग्य कि फैसले के दूसरे-तीसरे दिन से ही नए मोर्चे खोलने और नई उलझनें पैदा करने की कोशिशों ने रंग दिखाना और नासूर से पूर्ण मुक्ति की उम्मीदों को धुंधलाना शुरू कर दिया. अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह अपील आम लोगों की याददाश्त से बाहर भी नहीं हुई है कि न्यायालय के फैसले को किसी की हार और किसी की जीत के रूप में न देखा जाए और विघ्नसंतोषी चीजों को उस दिशा में ले जाने लग गए हैं, जिसमें थोड़ी दूर की भी यात्रा के बाद न्यायालय के निर्देश के अनुसार मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठन और मस्जिद निर्माण के लिए दी जाने वाली पांच एकड़ भूमि का चयन, दोनों मुश्किल हो जाएं.एक ओर खबर है कि केंद्र सरकार सोमवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में उक्त ट्रस्ट के गठन के लिए विधेयक लाएगी और तभी साफ होगा कि उसका स्वरूप, शक्तियां और सदस्यों की संख्या क्या हैं. साथ ही यह भी कि उसका स्वरूप सोमनाथ मंदिर निर्माण ट्रस्ट जैसा ही होगा या उससे अलग. लेकिन विश्व हिंदू परिषद ने अभी से बेसब्र होकर मंदिर निर्माण में अपनी ‘प्रमुख भूमिका’ के लिए पेशबंदियां आरंभ कर दी हैं. इस चक्कर में उसके भीतर जो हायतौबा मची है, उसमें उसके नेताओं को अलग-अलग सुर में बोलने से भी गुरेज नहीं है.विहिप के अंतर्राष्ट्रीय संरक्षक दिनेश का कहना है कि सरकार चाहे तो उसके श्रीराम जन्मभूमि न्यास का अधिग्रहण कर ले लेकिन मंदिर उसके मॉडल के अनुसार ही बनवाए और उसकी पूजित शिलाएं भी हर हाल में स्वीकार करे. दूसरी ओर उसके श्रीरामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास को सरकार द्वारा नया ट्रस्ट बनाने की आवश्यकता ही नहीं दिखाई देती.

वे इस कदर जोश में हैं कि ‘मोदी और योगी’ तक को झिड़क दे रहे हैं. यह कहकर कि उनकी गरज हो तो अयोध्या आएं, अयोध्या किसी को बुलाने नहीं जाती. निर्मोही अखाड़े में भी, न्यायालय ने जिसके एक प्रतिनिधि को मंदिर के ट्रस्ट में रखने को कहा है, दांव-पेंच चल रहे हैं. भव्य राम मंदिर बनने के बाद उसे पर्यटन के विश्व मानचित्र पर आते भी देर नहीं लगेगी. फिर तो कारपोरेट और टूर आॅपरेटर भी दौड़े चले आएंगे और उसकी शक्ल-व-सूरत बदल कर रख देंगे.

टॅग्स :अयोध्या फ़ैसला
Open in App

संबंधित खबरें

भारतVIDEO: समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कैमरे पर चीफ जस्टिस को कहे अपशब्द

भारतRam Mandir: अयोध्या पर फैसला देने वाले सुप्रीम कोर्ट जजों को 'प्राण-प्रतिष्ठा समारोह' में शामिल होने का दिया गया न्यौता

भारतअयोध्या के धन्नीपुर में दी गई जमीन पर मस्जिद का निर्माण कब शुरू होगा? ये जानकारी आई सामने

भारतAyodhya Ram Temple: जनवरी 2024 में इस तारीख को पीएम मोदी कर सकते हैं राम मंदिर का उद्घाटन

भारतसीपीएम सांसद ने जस्टिस नजीर की राज्यपाल के रूप में नियुक्ति को भारतीय लोकतंत्र पर धब्बा बताया, कही ऐसी बात

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Flight Cancellations: इंडिगो संकट, 7वें दिन 400 फ्लाइट कैंसिल, हालात से लाचार हजारों पैसेंजर, देखिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई एयरपोर्ट हाल, वीडियो

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए

भारतबिहार विधानसभा चुनावः 243 में से 202 सीट पर जीत, सभी 30 NDA सांसदों से मिलेंगे पीएम मोदी, राजनीतिक दिशा, विकास रणनीति और केंद्र-राज्य समन्वय पर चर्चा

भारतIndiGo Crisis: 6 दिन में 2000 से अधिक फ्लाइट कैंसिल, दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइज़री जारी की, एयरपोर्ट जाने से पहले लेटेस्ट स्टेटस चेक कर लें

भारतनागपुर विधानमंडल शीतकालीन सत्रः 8000 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात, पक्ष-विपक्ष में इन मुद्दों पर टकराव