लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: जिला निर्माण की चुनावी राजनीति पर रोक लगे

By राजकुमार सिंह | Updated: January 12, 2024 12:29 IST

प्रशासनिक सहजता और जनता की सुविधा के लिए नए जिले या तहसील बनाने में कुछ भी गलत नहीं, पर उसके लिए किसी विश्वसनीय प्रक्रिया का पालन तो किया ही जाना चाहिए।

Open in App
ठळक मुद्देराज्य सरकारों द्वारा जिला बनाते समय विश्वसनीय प्रक्रिया का पालन किया जाना चाहिएचुनावी राजनीति के दबाव में या लाभ की लालसा में ऐसा किया जाना कहीं से भी उचित नहीं हैराजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में नए जिलों की चुनावी लॉलीपॉप खूब बांटी गई है

ओडिशा उच्च न्यायालय द्वारा पिछले दिनों राज्य की नवीन पटनायक सरकार को नए जिलों के गठन की घोषणा करने से रोकने से नए जिलों की चुनावी राजनीति फिर से बहस का मुद्दा बन गई है। उच्च न्यायालय ने यह आदेश एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए दिया, जिसमें कहा गया था कि सरकार बिना दिशा-निर्देशों और सिद्धांत के नए जिले बनाने जा रही है।

प्रशासनिक सहजता और जनता की सुविधा के लिए नए जिले या तहसील बनाने में कुछ भी गलत नहीं, पर उसके लिए किसी विश्वसनीय प्रक्रिया का पालन तो किया ही जाना चाहिए। चुनावी राजनीति के दबाव में या लाभ की लालसा में अपेक्षित प्रक्रिया को नजरअंदाज करनेवाली नवीन पटनायक सरकार अकेली नहीं।

प्रशासनिक जरूरतों का अध्ययन किए बिना ही जनता की मांग पर या क्षेत्र विशेष के मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने के लिए नए जिलों की चुनावी राजनीति पिछले कुछ सालों में राष्ट्रीय प्रवृत्ति बन गई है। पिछले साल नवंबर में जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए, उनमें से राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी नए जिलों की चुनावी लॉलीपॉप खूब बांटी गई।

राजस्थान में कांग्रेसी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पांच साल के कार्यकाल में दो-चार नहीं, पूरे 20 नए जिले बना दिए। मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ने भी नए जिलों का चुनावी दांव चला। एक नवंबर, 2000 को जब छत्तीसगढ़ अलग राज्य बना, मध्य प्रदेश में 45 जिले रह गए थे। अब जिलों की संख्या 55 पर पहुंच गई है।

मध्य प्रदेश से अलग राज्य बने छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी पांच साल में पांच नए जिले बना डाले। दो-तीन शहरों-कस्बों को मिला कर दिया गया नए जिलों का नामकरण भी यही संकेत देता है कि प्रशासनिक सुविधा के बजाय लोकप्रियता की चुनावी राजनीति का ध्यान रखा गया। इसी साल अगस्त में असम में भी चार नए जिले बनाए गए। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने तो अप्रैल, 2022 में जिलों की संख्या दोगुना कर कमाल ही कर दिया।

तेलंगाना के पृथक राज्य बन जाने के बाद आंध्र में 13 जिले रह गए थे, जिन्हें 26 कर दिया गया। दरअसल 2020 के बाद नए जिलों की यह राजनीति ज्यादा जोर पकड़ती नजर आती है। 2014 से 2023 तक देश भर में कुल 103 नए जिले बने, जिनमें से 50 पिछले तीन साल में ही बनाए गए यानी साढ़े नौ-दस साल में बने नए जिलों के 49 प्रतिशत मात्र तीन साल में बने हैं।

सरकार से अपेक्षा की जाती है कि प्रशासनिक जरूरतों और जनता की सुविधा के आधार पर ही जिले-तहसील आदि का पुनर्गठन किया जाए, लेकिन अब यह भी लोक लुभावन राजनीति के औजार बनते जा रहे हैं।

टॅग्स :भारतओड़िसामध्य प्रदेशआंध्र प्रदेशराजस्थानछत्तीसगढ़
Open in App

संबंधित खबरें

भारत3 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की मसौदा मतदाता सूची में 12.32 करोड़ मतदाताओं के नाम, 27 अक्टूबर को 13.36 करोड़ लोग थे शामिल, 1 करोड़ से अधिक बाहर

विश्वIndia-Israel: विदेश मंत्री जयशंकर की इजरायली पीएम नेतन्याहू से मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा

विश्वविदेशी धरती पर पीएम मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, यह अवार्ड पाने वाले बने विश्व के पहले नेता

विश्वसोशल मीडिया बैन कर देने भर से कैसे बचेगा बचपन ?

भारतछत्तीसगढ़ को शांति, विश्वास और उज्ज्वल भविष्य का प्रदेश बनाना राज्य सरकार का अटल संकल्प: 34 माओवादी कैडरों के आत्मसमर्पण पर बोले सीएम साय

भारत अधिक खबरें

भारतLokmat National Conclave 2025: चुनावों के दौरान मुफ्त की स्कीम देने पर मनोज झा ने दी प्रतिक्रिया, बोले- "चुनाव अब निष्पक्ष चुनाव जैसा नहीं रहा"

भारतBJP ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज, जारी किया पोस्टर; लिखा- "तेजस्वी यादव ‘लापता’, ‘पहचान: 9वीं फेल"

भारतभवानीपुर विधानसभा क्षेत्रः 45,000 मतदाताओं के नाम काटे?, सीएम ममता बनर्जी लड़ती हैं चुनाव, घर-घर जाएगी TMC

भारतदिल्ली में 17 दिसंबर को ‘लोकमत पार्लियामेंटरी अवॉर्ड’ का भव्य समारोह

भारतDelhi: 18 दिसंबर से दिल्ली में इन गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल और डीजल, जानिए वजह