लाइव न्यूज़ :

अमित शाह ने पार्टी को फूट से बचाने के लिए बनाया शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे और रमन सिंह को 'राष्ट्रीय उपाध्यक्ष'

By विकास कुमार | Updated: January 12, 2019 16:48 IST

वसुंधरा राजे हाल ही में दिल्ली आई हुईं थी. अमित शाह और अरुण जेटली से भी उनकी मुलाकात हुई. उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व को साफ अल्टीमेटम दे दिया है कि लोकसभा चुनाव तक राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष और प्रदेशाध्यक्ष के पद को नहीं भरा जायेगा.

Open in App

हाल ही में भारतीय जनता पार्टी ने नेतृत्व के स्तर पर बड़ा बदलाव किया है. हिंदी हार्टलैंड के तीन राज्यों में हार के बाद पार्टी ने इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों को केंद्र में वापस बुलाने का संकेत दिया है. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को भाजपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. कहा जा रहा है कि तीनों नेताओं को इनकी इच्छा के विपरीत ये पद दिया गया है.  

शिवराज विरोधी गुट सक्रिय 

मध्य प्रदेश के चुनाव में भाजपा की हार के बाद शिवराज सिंह चौहान पार्टी में अपने विरोधियों के सक्रिय होने से पहले ही एक्टिव हो गए और प्रदेश के तमाम क्षेत्रों में लोगों से घूम-घूम कर मिलने लगे. मध्य प्रदेश में कैलाश विजयवर्गीय के गुट को शिवराज विरोधी कहा जाता है. कैलाश विजयवर्गीय को अमित शाह का करीबी माना जाता है. चुनाव में हार के बाद शिवराज सिंह चौहान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनना चाहते थे लेकिन केंद्रीय नेतृत्व इस पर राजी नहीं हुआ.

 केंदीय नेतृत्व ने शिवराज को साफ लफ्जों में कहा कि प्रदेश के सवर्ण पार्टी से नाराज हैं, ऐसे में नेता प्रतिपक्ष का पद किसी उच्च जाति के नेता को ही मिलना चाहिए. खुद को नकारे जाने के बाद शिवराज ने अपने खेमे के दो सवर्ण नेताओं के नाम का सुझाव भेजा, जिसमें नरोतम मिश्र का नाम भी शामिल था. लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि शिवराज विरोधी गुट के सक्रिय होने के बाद उनकी इस मांग को भी खारिज कर दिया गया. ऐसे में संघ और केंद्रीय नेतृत्व के करीबी माने जाने वाले गौतम भार्गव को नेता प्रतिपक्ष का पद सौंपा गया. 

भाजपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाने के बाद केंद्रीय नेतृत्व ने 15 साल से सत्ता में काबिज शिवराज सिंह चौहान और रमन सिंह को साफ संदेश दे दिया है कि उन्हें अब प्रदेश की राजनीति से संन्यास लेना होगा. रमन सिंह के खिलाफ भी इसी तरह की स्थिति सामने आई है. उनके खिलाफ भी विरोधी गुट सक्रिय हो चुके हैं. सरोज पाण्डेय और रामदास अग्रवाल जैसे नेताओं के विरोध के कारण उन्हें नेता प्रतिपक्ष का पद नहीं सौंपा गया. रमन सिंह को राजनांदगांव से इस बार चुनाव लड़ना होगा तो वहीं शिवराज सिंह चौहान विदिशा सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं.

वसुंधरा ने दिया अल्टीमेटम 

वसुंधरा राजे हाल ही में दिल्ली आई हुईं थी. अमित शाह और अरुण जेटली से भी उनकी मुलाकात हुई. उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व को साफ अल्टीमेटम दे दिया है कि लोकसभा चुनाव तक राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष और प्रदेशाध्यक्ष के पद को नहीं भरा जायेगा. राजे ऐसे भी 2009 से ही बीजेपी नेतृत्व को झुकाती आई हैं. पहले राजनाथ सिंह को और अब अमित शाह को. वसुंधरा झालावाड़ा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. इन तीनों नेताओं का केंद्र की राजनीति में जाना अनायास नहीं है बल्कि इसके पीछे अमित शाह की सोची समझी रणनीति है.  

टॅग्स :अमित शाहवसुंधरा राजेशिवराज सिंह चौहानडॉ रमन सिंह
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतनूरा कुश्ती या भड़ास निकालने का सही समय, महायुति में मारामारी

भारतगृह मंत्री अमित शाह से मिले सम्राट चौधरी, और अधिक मजबूती से काम करेगी NDA सरकार

भारतConstitution Day 2025: 'मजबूत राष्ट्र के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करता है संविधान', अमित शाह ने संविधान दिवस की दी शुभकामनाएं

भारतकुरुक्षेत्र में भगवान कृष्ण के पवित्र शंख को समर्पित स्मारक 'पांचजन्य' का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत