वीवीएस लक्ष्मण का कॉलम: युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत है सीएसके का यह गेंदबाज

By वीवीएस लक्ष्मण | Published: April 19, 2019 04:22 PM2019-04-19T16:22:41+5:302019-04-19T16:22:41+5:30

चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ जीत से पूर्व सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों का संयम और सकारात्मकता देखकर प्रभावित हूं।

VVS Laxman Column on Sunrisers Hyderabad and Chennai Super Kings Match | वीवीएस लक्ष्मण का कॉलम: युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत है सीएसके का यह गेंदबाज

वीवीएस लक्ष्मण का कॉलम: युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत है सीएसके का यह गेंदबाज

लगातार तीन मुकाबलों में हार के बाद अच्छी से अच्छी टीम के लिए लय में लौटना कठिन हो जाता है। फिर भी चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ जीत से पूर्व सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों का संयम और सकारात्मकता देखकर प्रभावित हूं। कोच टॉम मूडी और कप्तान केन विलियम्सन ने परिणाम की चिंता किए बगैर योजना पर काम किया। आखिर यही सकारात्मकता टीम के लिए कारगर साबित हुई।

एमएस धोनी की गैरमौजूदगी में भी चेन्नई को कमजोर नहीं आंका जा सकता। साथ ही बुधवार के एकतरफा मकाबले से पूर्व हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई का रिकॉर्ड 8-2 का था। शेन वॉटसन और फाफ डुप्लेसिस ने टीम को धमाकेदार शुरुआत प्रदान की, लेकिन स्ट्रैटेजिक ब्रेक के दौरान केन विलियम्सन की तरकीब रंग लाई और विपक्षी टीम के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते चले गए।

फलस्वरूप हैदराबाद के गेंदबाज रन रोकने में कामयाब हो गए। चेन्नई जब लड़खड़ा रही थी, टीम के लिए धोनी की कमी जरूर महसूस हो रही थी। हैदराबाद की ओर से राशिद खान ने सधी हुई गेंदबाजी की। इससे चेन्नई की टीम 35-40 रन कम ही बना पाई।

वर्तमान सत्र में डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टॉ ने टीम को धमाकेदार शुरुआत प्रदान की है। वॉर्नर तेज गति से रन जोड़ने में माहिर हैं। जॉनी तेजतर्रार शॉट्स के बल पर बड़ा स्कोर खड़ा करने की क्षमता रखते हैं। वॉर्नर के बाद जॉनी ने मोर्चा संभाले रखा।

उन्होंने इमरान ताहिर की करिश्माई फिरकी के सामने चतुराई भरी बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी निभाई। इमरान के सामने रन बनाने सचमुच कठिन होता है। टी-20 क्रिकेट को युवा खिलाड़ियों का खेल माना जाता है, लेकिन इमरान को देखकर ऐसा नहीं लगता।

2009 से उन्हें मैं उन्हें इंग्लिश काउंट चैंपियनशिप से देख रहा हूं। उनका जोश देखते ही बनता है। इमरान की आक्रामकता, समर्पित भाव और कड़ी मेहनत करने की तैयारी जैसे गुण उन्हें अनूठी पहचान दिलाते हैं। उनका विकेट झटकने के बाद जश्न मनाने का तरीका लाजवाब है। मेरे हिसाब से इमरान ताहिर युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।

Web Title: VVS Laxman Column on Sunrisers Hyderabad and Chennai Super Kings Match

क्रिकेट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे