अयाज मेमन का कॉलम: ये खिलाड़ी पूरी करेगा हार्दिक पंड्या की कमी

By अयाज मेमन | Published: January 12, 2019 12:31 PM2019-01-12T12:31:56+5:302019-01-12T12:31:56+5:30

टेस्ट सीरीज की फतह के बाद अब लक्ष्य वन-डे सीरीज पर है। बेशक, वन-डे में भी भारत का जलवा रहने की उम्मीद है।

ayaz memon view on hardik pandya and kl rahul controversy | अयाज मेमन का कॉलम: ये खिलाड़ी पूरी करेगा हार्दिक पंड्या की कमी

अयाज मेमन का कॉलम: ये खिलाड़ी पूरी करेगा हार्दिक पंड्या की कमी

टेस्ट सीरीज की फतह के बाद अब लक्ष्य वन-डे सीरीज पर है। बेशक, वन-डे में भी भारत का जलवा रहने की उम्मीद है। इसकी एक प्रमुख वजह टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत भी है और वह लय में भी है। साथ ही टीम के सामने कुछ परेशानियां भी हैं। इसमे में विवादास्पद टिप्पणी के चलते हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल का निलंबन अहम है।

यह विवाद भारतीय टीम के प्रदर्शन को प्रभावित करेगा। साथ ही ऋषभ पंत सीरीज का हिस्सा नहीं है। खासतौर से हार्दिक के रूप में एक ऑलराउंडर की कमी जरूर महसूस होगी। ऐसे में जडेजा को उतारा जा सकता है, लेकिन जड्डू को खिलाने से चहल और कुलदीप में से एक को बाहर बैठना पड़ेगा। कुल मिलाकर टीम का संतुलन बनाने में टीम प्रबंधन को माथापच्ची करनी पड़ेगी।

महेंद्र सिंह धोनी की वापसी टीम के लिए खुश खबर है। बतौर विकेटकीपर उनका प्रदर्शन बेजोड़ रहा है। युवा ऋषभ पंत को अभी काफी सुधार की जरूरत है। फिर धोनी के अनुभव को कैसे नजरअंदाज किया जा सकता है। लेकिन, एक मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में एमसएडी पिछले कुछ समय से बेहद औसत साबित हुए हैं।

विश्वकप की देखते हुए अब प्रत्येक वन-डे महत्वपूर्ण होने वाला है। ऑस्ट्रेलया दौरे के बाद भारत को न्यूजीलैंड में वन-डे श्रृंखला खेलनी है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया भारतीय दौरे पर वन-डे सीरीज खेलेगी। भारतीय 'थिंक टैंक' के लिए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में टीम का प्रदर्शन काफी मायने रखेगा। इन दोनों श्रृंखलाओं के आधार पर विश्व कप के लिए अंतिम सूची तय होगी।

Web Title: ayaz memon view on hardik pandya and kl rahul controversy

क्रिकेट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे