अयाज मेमन का कॉलम: पृथ्वी शॉ के चोट ने बढ़ाई कोहली की टेंशन, जानें अब कौन करेगा ओपनिंग

By अयाज मेमन | Published: December 1, 2018 09:54 AM2018-12-01T09:54:39+5:302018-12-01T09:54:39+5:30

अयाज मेमन का कॉलम: ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज का पहला टेस्ट प्रारंभ होने से पूर्व भारत को तगड़ा झटका लगा है।

Ayaz Memon Column: Who will open for Team India after Prithvi Shaw injury | अयाज मेमन का कॉलम: पृथ्वी शॉ के चोट ने बढ़ाई कोहली की टेंशन, जानें अब कौन करेगा ओपनिंग

पृथ्वी शॉ को गोद में उठाकर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा था।

ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज का पहला टेस्ट प्रारंभ होने से पूर्व भारत को तगड़ा झटका लगा है। युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को अभ्यास मैच में एड़ी में गहरी चोट लगी है। इससे उन्हें पहले टेस्ट से वंचित रहना पड़ रहा है। इस होनहार युवा बल्लेबाज का पहले टेस्ट में न खेल पाने से भारतीय प्रबंधन की चिंता बढ़ गई है। इससे टीम का कॉम्बिनेशन बुरी तरह प्रभावित होगा, जो कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री के लिए बड़ी परेशानी होगी।

टीम इंडिया के लिए ओपनिंग जोड़ी है समस्या

पृथ्वी जैसे होनहार खिलाड़ी की अनुपस्थिति में केएल राहुल और मुरली विजय पारी का आगाज करेंगे। जहां मुरली को खराब प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड दौरे के बीच से ही स्वेदश भेज दिया गया था, वहीं राहुल लय के लिए जूझ रहे हैं। पृथ्वी फॉर्म में चल रहे थे और उन्होंने अभ्यास मैच में अर्धशतक ठोककर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। मध्यक्रम में अजिंक्य रहाणे ने अर्धशतक जड़कर भारत को राहत पहुंचाई। रोहित शर्मा ने भी बढ़िया बल्लेबाजी की।

भारतीय गेंदबाज नकेल कसने में रहे नाकाम

हालांकि, भारतीय गेंदबाज मेजबान बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में नाकाम रहे। मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन वह विरोधी बल्लेबाजों पर नकेल कसने में विफल रहे। पहला दिन बारिश में धुल जाने से भारतीय खिलाड़ियों को अभ्यास का पर्याप्त मौका नहीं मिल पाया।

राहुल का ऑफ फॉर्म होना सबसे अहम सवाल

सबसे अहम सवाल केएल राहुल का ऑफ फॉर्म में होना है। बल्लेबाजी कोच संजय बांगर भी राहुल के प्रदर्शन पर चिंता जता चुके हैं। उन्होंने राहुल को जिम्मेदारी से खेलने की सलाह दी है। सीमित ओवरों के प्रारूप में सुर्खियां बटोर रहे रोहित शर्मा से इस दौरे में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। हालांकि वह टेस्ट में छाप छोड़ने में सफल नहीं रहे हैं। चार गेंदबाजों को उतारे जाने पर रोहित को मौका मिल सकता है। कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजों की सफलता काफी मायने रहेगी।

Web Title: Ayaz Memon Column: Who will open for Team India after Prithvi Shaw injury

क्रिकेट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे