अयाज मेमन का कॉलम: न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया को सुधारनी होगी ये गलती

By अयाज मेमन | Published: February 11, 2019 09:23 AM2019-02-11T09:23:55+5:302019-02-11T09:23:55+5:30

Ind vs NZ: तीसरा टी-20 मुकाबला जीतने से टीम इंडिया केवल चार रन से चूक गई जिससे उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज भी गंवा दी।

Ayaz Memon Column: Indian bowlers need to perform well in T20 Matches | अयाज मेमन का कॉलम: न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया को सुधारनी होगी ये गलती

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-1 से टी20 सीरीज गंवा दी।

Highlightsटीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-1 से टी20 सीरीज गंवा दी।न्यूजीलैंड ने पहले टी-20 मुकाबले में 219 और तीसरे मुकाबले में 212 रन बनाए।यब सवाल उठना लाजमी है कि भारतीय गेंदबाजी की ओर ध्यान देना होगा।

तीसरा टी-20 मुकाबला जीतने से टीम इंडिया केवल चार रन से चूक गई जिससे उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज भी गंवा दी। न्यूजीलैंड ने 212 रन बनाए थे। चुनौती आसान नहीं थी। टीम इंडिया जब लक्ष्य का पीछा कर रही थी तब कुछ स्थितियों में ऐसा लगा कि एक ओवर शेष रख वह मंजिल हासिल कर लेगी लेकिन विजय शंकर, रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत के जल्दी-जल्दी आउट होने से तस्वीर बदल गई।

हालांकि दिनेश कार्तिक और क्रुणाल पंड्या ने जीत हासिल करने के लिए काफी प्रयास किए, बल्कि टीम को वे जीत के करीब ले गए थे लेकिन न्यूजीलैंड की टीम अंत सुखद करने में सफल रही। इस दौरे के बारे में सोचें ते ऑस्ट्रेलिया में शानदार सफलता के बाद न्यूजीलैंड का दौरा भी अच्छा रहा। कहा जा सकता है कि यह एक ऐतिहासिक दौरा था। भारत के पास एक भी मुकाबला गंवाए बिना क्लीन स्वीप का अवसर था जो मामूली अंतर से चूक गया। टीम प्रबंधन, कप्तान तथा कोच को यह जरूर साल रहा होगा।

न्यूजीलैंड ने पहले टी-20 मुकाबले में 219 और तीसरे मुकाबले में 212 रन बनाए। लिहाजा यब सवाल उठना लाजमी है कि क्या कीवी बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजी रास आ रही है लेकिन ध्यान में रखें कि भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह नहीं थे। खलील अहमद युवा गेंदबाज हैं। उनके पास अनुभव की कमी है। एक छोर से कुलदीप यादव अगर रनों पर अंकुश लगा लेते थे तो दूसरे छोर से रन बनते थे। परिणामत: न्यूजीलैंड की टीम 200 से अधिक का स्कोर खड़ा करने में सफल रही। जाहिर है भारतीय गेंदबाजी की ओर ध्यान देना होगा।

न्यूजीलैंड की टीम दो मुकाबलों में 200 से अधिक रन बनाने में सफल रही। ऐसे विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी साझेदारी काफी अहम हो जाती है। शिखर धवन जल्दी आउट हुए। 200 से अधिक लक्ष्य का पीछा करते हुए कोई भी टीम जब शुरू में ही दो बल्लेबाजों को गंवा देती है तो मध्यक्रम पर दबाव बढ़ जाता है। भारतीय बल्लेबाज आउट होते रहे और आवश्यक रन गति बढ़ती रही। जो रन गति 8-9 प्रति ओवर होनी चाहिए थी वह 14-15 प्रति ओवर चली गई, जिससे लक्ष्य मुश्किल हो गया।

Web Title: Ayaz Memon Column: Indian bowlers need to perform well in T20 Matches

क्रिकेट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे