अयाज मेमन का कॉलम: तीसरे टेस्ट में भारत या ऑस्ट्रेलिया? जानें किस टीम पर होगा ज्यादा दबाव

By अयाज मेमन | Published: December 25, 2018 11:52 AM2018-12-25T11:52:42+5:302018-12-25T11:52:42+5:30

Ind vs Aus, 3rd Test: मेलबोर्न में 26 दिसंबर से प्रारंभ हो रहे तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी को लेकर उत्सुकता बनी हुई है।

Ayaz Memon Column: India or Australia? Who is in pressure for 3rd Test | अयाज मेमन का कॉलम: तीसरे टेस्ट में भारत या ऑस्ट्रेलिया? जानें किस टीम पर होगा ज्यादा दबाव

विराट कोहली

मेलबोर्न में 26 दिसंबर से प्रारंभ हो रहे तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी को लेकर उत्सुकता बनी हुई है। चार टेस्ट की सीरीज में फिलहाल दोनों टीमें 1-1 टेस्ट जीतकर बराबरी पर चल रही हैं। अब सवाल है- तीसरा टेस्ट जीतकर कौन बढ़त बनाएगा?

भारत ने पहला टेस्ट जरा से अंतर से जीता तो ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट बड़े अंतर से। मेजबान लय में नजर आ रहे हैं। ऐसे में भारत के सामने बड़ी चुनौती होगी। इसके लिए टीम प्रबंधन को बेहतर रणनीति बनानी होगी। मेलबोर्न में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी, क्योंकि हारने पर वापसी का मौका नहीं मिलेगा। मेजबानों के लिए ड्रॉ भी बड़ी सफलता होगी।

टीम चयन भारत के लिए विवाद का विषय बन गया है। दूसरे टेस्ट से बाहर किए गए रविंद्र जडेजा की फिटनेस परेशानी का सबब बन गई है। इस पर अनेक सवाल उठे हैं। यदि जडेजा अनफिट थे तो उन्हें 13 सदस्यीय टीम में क्यों रखा गया? चोटिल होने पर उन्हें बारहवें खिलाड़ी के रूप में क्षेत्ररक्षण करने क्यों भेजा गया? तीसरे टेस्ट में एक स्पिनर का खेलना तय माना जा रहा है। अश्विन और जडेजा में से एक पहली पसंद होंगे।

फिलहाल टीम की ओपनिंग को लेकर अलग-अलग चर्चा हो रही है। इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा उफान पर है। इसकी मुख्य वजह वर्तमान सलामी बल्लेबाजों को लगातार मिल रही विफलता है। मुरली विजय और लोकेश राहुल चार पारियों में पूरी तरह से फ्लॉप रहे। वहीं, पर्थ में ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिली सफलता में उसके ओपनर्स का शानदार प्रदर्शन महत्वपूर्ण रहा है।

ऐसे में सवाल उठ रहा है क्या युवा मयंक अग्रवाल को पदार्पण टेस्ट में मौका मिलेगा? वह युवा और होनहार होने के अलावा फॉर्म में भी है। संभव है कि उन्हें मुरली विजय के साथ मेलबोर्न टेस्ट मौका मिले। हालांकि, अभी चर्चाओं का ही दौर चल रहा है। इस पर अंतिम फैसला तो कप्तान और कोच समेत टीम प्रबंधन को ही लेना है। विराट कोहली बल्लेबाजी में तो कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन बतौर कप्तान विवादों से घिर रहे हैं। आक्रामकता अच्छी बात है लेकिन यह टीम के लिए फायदेमंद होनी चाहिए।

Web Title: Ayaz Memon Column: India or Australia? Who is in pressure for 3rd Test

क्रिकेट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे