एबी डिविलियर्स का कॉलम: धीमी शुरुआत के बाद खिताब जीतने वाले उदाहरणों से भरा है IPL इतिहास

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 21, 2020 03:32 PM2020-10-21T15:32:10+5:302020-10-21T15:32:10+5:30

इस सीजन चार टीमों ने दबाव महसूस करना शुरू कर दिया है, लेकिन उनमें खिताब जीतने की काबिलियत है...

AB de Villiers column: IPL history is full of examples of winning titles after slow start | एबी डिविलियर्स का कॉलम: धीमी शुरुआत के बाद खिताब जीतने वाले उदाहरणों से भरा है IPL इतिहास

चेन्नई सुपर किंग्स अंकतालिका में इस वक्त सबसे आखिरी पायदान पर है।

अधिकतर विशेषज्ञ इस बात पर सहमत हैं कि पहला लक्ष्य 16 अंक हासिल करना है. क्योंकि, इसका मतलब ये है कि आप प्लेआफ में पहुंच जाएंगे. और उसके बाद शीर्ष दो स्थानों पर रहने के लिए जोर लगाया जा सकता है. ऐसे में जबकि आईपीएल 2020 अपनी समाप्ति की ओर बढ़ रहा है, ये गणति एक बार फिर सही साबित होता नजर आ रहा है.

चार टीमें - दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स अच्छी जगह नजर आ रही हैं. इन टीमों को बाकी बचे चार या पांच मुकाबलों में से दो जीत की जरूरत है. वहीं, अन्य चार टीमें राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरिकंग्स की टीमों ने दबाव महसूस करना शुरू कर दिया है. इन टीमों को अपने बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे ताकि नॉकआउट चरण की उम्मीदें जिंदा रखी जा सकें.

ध्यान रहे! किसी को भी ये नहीं समझना चाहिए कि पूल चरण पूरी तरह खत्म हो चुका है. आईपीएल इतिहास इस तरह के उदाहरणों से भरा पड़ा है, जहां टीमें धीमी शुरु आत करती हैं और पूल चरण की शुरु आत में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद जब जरूरत होती है तब लय में लौट आती हैं. इतना ही नहीं, लय कायम रखते हुए न केवल अगले चरण में पहुंचती हैं बल्कि खिताब भी हासिल कर लेती हैं. क्या राजस्थान, पंजाब, हैदराबाद और चेन्नई की टीम भी 2020 की आईपीएल चैंपियन बन सकती है? बेशक, क्यों नहीं.

इस बात में कोई संदेह नहीं है कि आठों टीमों में से कोई भी टीम अचानक आगे बढ़ते हुए सभी को पीछे छोड़ सकती है. आरसीबी का प्रदर्शन अच्छा रहा है, लेकिन हमें ये अच्छी तरह अहसास है कि हमने कुछ ऐसे मैच जीते हैं जो आसानी से दूसरी टीमों के पक्ष में जा सकते थे. राजस्थान के खिलाफ हमारे शनिवार के मैच को देखिए. उन्होंने शानदार खेल दिखाया और करीब 35 ओवर तक मैच को पूरी तरह नियंत्रण में रखा. जब तक कि हमने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाकर सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा नहीं कर लिया.

यही टी20 क्रिकेट है. यही आईपीएल है. ये तब तक खत्म नहीं होता जब तक कि खत्म न हो जाए. इस बात को साबित करने के लिए रविवार का दिन है जहां दोनों मैच सुपरओवर में गए और तब जाकर इनका नतीजा निकला.

Web Title: AB de Villiers column: IPL history is full of examples of winning titles after slow start

क्रिकेट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे