बिहार में खोजे नहीं मिल रहे हैं काबिल शिक्षक, शिक्षकों के 67 फीसदी पद भर्ती में नहीं भरे जा सके

By एस पी सिन्हा | Published: October 18, 2023 04:36 PM2023-10-18T16:36:10+5:302023-10-18T16:40:12+5:30

बिहार लोकसेवा आयोग के तरफ से आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। उसके बाद अब जो आकड़ा निकल के सामने आ रहे हैं, वह अपने आप में आश्चर्यचकित करने वाले हैं।

Qualified teachers are not being found in bihar 67 percent of teacher posts could not be filled in recruitment | बिहार में खोजे नहीं मिल रहे हैं काबिल शिक्षक, शिक्षकों के 67 फीसदी पद भर्ती में नहीं भरे जा सके

फाइल फोटो

Highlightsशिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी- बीपीएससीआयोग ने 75 फीसदी सीट भरने के नियम को भी शिथिल कर दियाकुल 25.48 प्रतिशत सीटों पर ही अभ्यर्थी सफल हुए- बिहार

पटना:बिहार लोकसेवा आयोग(बीपीएससी) के तरफ से आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। उसके बाद अब जो आकड़ा निकल के सामने आ रहे हैं, वह अपने आप में आश्चर्यचकित करने वाले हैं। राज्य सरकार को काबिल शिक्षक नहीं मिलने के कारण बड़ी संख्या में पद खाली छोड़ दिए गए हैं।

इसी वजह से आयोग ने 75 फीसदी सीट भरने के नियम को भी शिथिल कर दिया है। 16 विषयों में कुल 23 हजार 863 रिक्तियां हैं, जिसके लिए छह हजार 81 अभ्यर्थी ही सफल घोषित किए गए हैं। इस तरह कुल 25.48 प्रतिशत सीटों पर ही अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं।

दरअसल, सरकार की तरफ से लगभग पौने दो लाख शिक्षक बहाली भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी करने शुरू कर दिए गए हैं। जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक भाषा शिक्षकों के 100 में से अभी भी 67 पद खाली छूटे हुए हैं। सबसे कम फारसी में 1.63 फीसदी ही योग्य अभ्यर्थी मिले हैं।

सिर्फ अंग्रेजी में ही आधी से अधिक सीटों पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। वहीं, हिंदी में 16.92 फीसदी, उर्दू में 8.2, बांग्ला में 3.7, समाज शास्त्र में 11, प्राकृत में 7.5 और संस्कृत में 8.2 प्रतिशत सीटों पर ही परिणाम जारी किया गया है। 

उच्च माध्यमिक के 57 हजार 602 पदों के लिए लगभग 40 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। वहीं, माध्यमिक के 32 हजार 916 पदों के लिए लगभग 60 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं।

उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न भाषा के शिक्षकों के 67 फीसदी पद इस भर्ती में नहीं भरे जा सके। हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू समेत छह भाषाओं में 9979 रिक्त पद थे, जिन पर मात्र 3300 परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए। 

हालांकि, अंग्रेजी शिक्षक का रिजल्ट थोड़ा बेहतर रहा, जिसमें 3535 रिक्त पद पर बहाली के लिए 2323 उम्मीदवारों को काबिल माना गया है। अंग्रेजी शिक्षक के 66 फीसदी पद भरते दिख रहे हैं, जबकि 34 फीसदी ही खाली छूटे हैं। मैथिली शिक्षक में 30 फीसदी रिजल्ट हुआ, जिसके लिए 158 रिक्त पद पर 48 उम्मीदवार सफल घोषित हुए।

बांग्ला शिक्षक के 27 पद पर मात्र 1 उम्मीदवार सफल हुआ। प्रतिशत में कहें तो लगभग 4 फीसदी। बीपीएससी ने ज्यादातर विषयों ने न्यूनतम कटऑफ मार्क्स पर रिजल्ट जारी किया है। अनारक्षित यानी सामान्य वर्ग के लिए 40 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5 प्रतिशत, अति पिछड़ा वर्ग के लिए 35 प्रतिशत, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग महिलाओं के लिए 32 फीसदी कट ऑफ रखा गया है।

Web Title: Qualified teachers are not being found in bihar 67 percent of teacher posts could not be filled in recruitment

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे