जी20 रात्रिभोज कार्यक्रम में साथ दिखे पीएम मोदी और नीतीश कुमार, सियासत गर्म, लोजपा (रामविलास) ने साधा निशाना

By एस पी सिन्हा | Updated: September 10, 2023 17:32 IST2023-09-10T17:31:01+5:302023-09-10T17:32:41+5:30

लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद अरुण कुमार ने कहा है कि नीतीश कुमार राजनीतिक तिकड़म में इस देश के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं। उनकी सिर्फ एक ही महत्वाकांक्षा है कि वे कैसे बिहार के मुख्यमंत्री बने रहें।

PM Modi and Nitish Kumar seen together at G20 dinner program, politics heated up LJP Ram Vilas | जी20 रात्रिभोज कार्यक्रम में साथ दिखे पीएम मोदी और नीतीश कुमार, सियासत गर्म, लोजपा (रामविलास) ने साधा निशाना

जी-20 की बैठक के दौरान आयोजित रात्रिभोज में मिले थे नीतीश कुमार और पीएम मोदी

Highlightsनीतीश कुमार और पीएम मोदी की मुलाकात की तस्वीर पर बयानबाजीजी-20 की बैठक के दौरान आयोजित रात्रिभोज में मिले थेलोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने साधा निशाना

पटना: नई दिल्ली में जी-20 की बैठक के दौरान आयोजित रात्रिभोज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पीएम मोदी की मुलाकात को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है। दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद सियासी गलियारे में कयासों का बाजार गर्म हो गया है। दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद सवाल उठ रहे हैं कि नीतीश ने नीति आयोग की बैठकों से इतने दिनों तक दूरी बनाए रखा? आखिर क्या वजह है कि वे राष्ट्रपति की भोज में शामिल होने पहुंच गए?

इसबीच लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद अरुण कुमार ने कहा है कि नीतीश कुमार राजनीतिक तिकड़म में इस देश के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को न तो बिहार के विकास से कोई मतलब है और ना ही नीति आयोग की बैठक से कोई लेना देना होता है। उनकी सिर्फ एक ही महत्वाकांक्षा है कि वे कैसे बिहार के मुख्यमंत्री बने रहें और जीवन में कम से कम एक बार ही सही देश के प्रधानमंत्र बन जाएं।

इन दो चीजों के अलावे नीतीश कुमार किसी और चीज से मतलब नहीं रखते हैं। अरूण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार के मन में कहीं न कहीं अब भी यह सपना है कि पलटी मारते-मारते एक बार प्रधानमंत्री जरूर बनेंगे। नीतीश कुमार के जीवन में करिश्मा पहले भी हुआ है। नीतीश कुमार लालू प्रसाद के लिए खैनी बनाने का काम करते थे। जब केंद्र में मंत्री थे तब भी लालू के लिए खैनी बनाते थे। लालू प्रसाद के सामने नीतीश कुमार की कोई हैसियत नहीं थी। नीतीश कुमार ने जॉर्ज फर्नांडिस का इस्तेमाल किया और बिहार के मुख्यमंत्री बन गए।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का जितना खेल है उसे अब लोग समझ चुके हैं। जो भाजपा पहले नीतीश कुमार के खेल में फंस जाती थी वह भी अब सतर्क हो गई है। नीतीश कुमार के मन में अब भी कोई न कोई खेल चल रहा है, यही कारण है कि वे राष्ट्रपति के भोज में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे और वहां उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई। लेकिन भाजपा के लोग अब सतर्क हैं। ऐसे में नीतीश कुमार का खेल अब सफल नहीं होने वाला है।

Web Title: PM Modi and Nitish Kumar seen together at G20 dinner program, politics heated up LJP Ram Vilas

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे