बिहार के कैमूर जिले में तालाब में डूबने से हुई पांच बच्चों की मौत, मचा कोहराम

By एस पी सिन्हा | Updated: November 13, 2023 17:27 IST2023-11-13T17:26:03+5:302023-11-13T17:27:58+5:30

मृतकों में शिक्षक सुशील राम की तीन पुत्री शामिल है। जिसमें अनु प्रिया 12 वर्ष, अंशु प्रिया दस वर्ष व मधु कुमारी आठ वर्ष शामिल है। जबकि उनके छोटे भाई सुनील राम की एक पुत्री अपुर्वा कुमारी चार वर्ष व सुशील व सुनील की बहन रिंकू देवी का पुत्र अमन कुमार चार वर्ष की भी डूबने से मौत हो गई

Five children died due to drowning in the pond in Kaimur district of Bihar created chaos | बिहार के कैमूर जिले में तालाब में डूबने से हुई पांच बच्चों की मौत, मचा कोहराम

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsतालाब में डूबने से 5 बच्चों की मौतबिहार में कैमूर(भभुआ) जिले के रामपुर प्रखंड के धवपोखर गांव में घटी घटनामृतकों में तीन सगी बहन एक चचेरी बहन व एक फुफेरा भाई शामिल

पटना: बिहार में कैमूर(भभुआ) जिले के रामपुर प्रखंड के धवपोखर गांव में दिवाली की अगली सुबह तालाब में डूबने से 5 बच्चों की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। सभी बच्चे एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो गांव के ही तालाब में ही डूबने से बच्चों की मौत हुई है। लोगों ने कहा कि बच्चे खेलने के लिए गये थे, जिसके बाद इस तरह की खबर सुनने को मिली है। हालांकि इसी परिवार के तीन अन्य बच्चे भी साथ में स्नान करने गए थे, लेकिन संयोगवश वे सुरक्षित बच गए।

बताया जाता है कि मृतकों में तीन सगी बहन एक चचेरी बहन व एक फुफेरा भाई शामिल है। दरअसल, रिंकू देवी अपने मायके धवपोखर दो दिन पूर्व आई थी। उन्होंने अपने मायके में खेती की है। वह सोमवार की सुबह धान की कटनी करने गई थी। उन्हें खाना लेकर सभी आठ बच्चे खेत पर गए। खाना देकर वे कुड़ारी गांव के मौजा में स्थित फकीराना तालाब में स्नान करने लगे। इसी दौरान पांच बच्चे गहरे पानी में चले गए। जबकि तीन तालाब के किनारे ही थे।

मृतकों में शिक्षक सुशील राम की तीन पुत्री शामिल है। जिसमें अनु प्रिया 12 वर्ष, अंशु प्रिया दस वर्ष व मधु कुमारी आठ वर्ष शामिल है। जबकि उनके छोटे भाई सुनील राम की एक पुत्री अपुर्वा कुमारी चार वर्ष व सुशील व सुनील की बहन रिंकू देवी का पुत्र अमन कुमार चार वर्ष की भी डूबने से मौत हो गई। गांव के लोग पहुंचे और पानी में डूबे तीन बच्चों को बाहर निकाला।

इसके बाद सभी को चेनारी के पास स्थित तेलाड़ी में निजी अस्पताल में ले गए। वहां से फिर कुदरा ले गए। जहां चिकित्सकों ने जांच कर पांचों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुन: सभी के शव को लेकर ग्रामीण गांव चले आए। मृतकों में अमन कुमार रोहतास जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत धनखाड़ा गांव निवासी जोखू राम का पुत्र है। जबकि अन्य धवपोखर गांव के ही हैं।

Web Title: Five children died due to drowning in the pond in Kaimur district of Bihar created chaos

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे