Dalai Lama: 15 दिन बोधगया रहेंगे बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा, श्रद्धालुओं की लगी रही कतार

By एस पी सिन्हा | Published: December 15, 2023 03:37 PM2023-12-15T15:37:37+5:302023-12-15T15:40:40+5:30

Dalai Lama: गया के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम, उप विकास आयुक्त विनोद दुहन, सिटी एसपी हिमांशु सहित कई अधिकारियों ने पुष्प-गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

Buddhist religious leader Dalai Lama reached Bodh Gaya on a 15-day tour there was queue of devotees to see him | Dalai Lama: 15 दिन बोधगया रहेंगे बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा, श्रद्धालुओं की लगी रही कतार

photo-lokmat

Highlightsसड़क मार्ग से बोधगया स्थित तिब्बत मोनेस्ट्री पहुंचे, जहां उनके आवासन की व्यवस्था की गई है।दर्शन को लेकर सुबह से ही सड़कों पर श्रद्धालु खड़े रहे। श्रद्धालुओं की लंबी–लंबी कतार लगी रही।दलाई लामा 15 दिनों तक बोधगया के तिब्बत मोनेस्ट्री में प्रवास करेंगे।

Dalai Lama: बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा आज सुबह विशेष विमान से गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट बोधगया पहुंचे, जहां हजारों श्रद्धालु सड़क किनारे खड़ा होकर उनका स्वागत और अभिवादन किया।

गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर दलाई लामा का स्वागत करने के लिए गया के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम, उप विकास आयुक्त विनोद दुहन, सिटी एसपी हिमांशु सहित कई अधिकारियों ने पुष्प-गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद वे सड़क मार्ग से बोधगया स्थित तिब्बत मोनेस्ट्री पहुंचे, जहां उनके आवासन की व्यवस्था की गई है।

उनके दर्शन को लेकर सुबह से ही सड़कों पर श्रद्धालु खड़े रहे। श्रद्धालुओं की लंबी–लंबी कतार लगी रही। दलाई लामा 15 दिनों तक बोधगया के तिब्बत मोनेस्ट्री में प्रवास करेंगे। उनके आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। उनका प्रवास स्थल के पास मजिस्ट्रेट और पुलिस बलों की विशेष रूप से तैनाती की गई है।

दलाई लामा 20, 21, और 22 दिसंबर को बोधगया के महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां इंटरनेशनल धम्मा फोरम तथा इंटरनेशनल बुद्धिस्ट कौंसिल के संयुक्त तत्वावधान में कल्चरल एक्सचेंज वर्क शॉप का आयोजन किया गया है। इसके अलावा 29, 30 और 31 दिसंबर को वे बोधगया के कालचक्र मैदान में टीचिंग देंगे।

वहीं 1 जनवरी को कालचक्र मैदान में दलाई लामा की लंबी आयु के लिए विशेष प्रार्थना भी की जाएगी। जिसमें शामिल होने के लिये देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु बोधगया पहुंचेंगे। बोधगया में दलाई लामा के आने पर उनके श्रद्धालुओं में खुशी का माहौल है।

इस मौके पर तिब्बत के रहने वाले बौद्ध भिक्षु तेनजिन ने बताया कि आज हमारे धर्मगुरु दलाईलामा बोधगया पहुंचे हैं। इससे हमें काफी खुशी महसूस हो रही है। बोधगया बौद्धों के लिए सबसे बड़ा तीर्थ स्थल है, ऐसे में खास कार्यक्रम के लिए हमारे धर्मगुरु का आगमन हुआ है।

 

Web Title: Buddhist religious leader Dalai Lama reached Bodh Gaya on a 15-day tour there was queue of devotees to see him

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे