Bihar Teacher Recruitment 2023: बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों को मेगा इवेंट के जरिए नीतीश सरकार ने नियुक्ति पत्र दे दिया है। इस बीच कई असफल छात्र और शिक्षक संगठन भर्ती मे गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं और फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी लेने की बात कह रहें है।
ऐसे में जांच के दौरान इन अभ्यर्थियों के शिकायत सही भी पाई जा रही है और ऐसे अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र को तत्काल रोक लगाते हुए शिक्षा विभाग नोटिस जारी कर रहा है। शिक्षा विभाग के इस कदम से फर्जीवाड़ा करके नियुक्ति पत्र लेने वाले अभ्यर्थियों में हड़कंप मचा हुआ है। मुजफ्फरपुर और पश्चिम चंपारण जिले में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है।
मुजफ्फरपुर में 100 सफल शिक्षकों के नियुक्ति पर तत्काल रोक लगाई गई है, जबकि पश्चिम चंपारण में 30 शिक्षकों की नियुक्ति पर रोक लगी है। मुजफ्फरपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा 100 नवनियुक्त शिक्षकों की सूची जारी की गई है और अध्यापक नियुक्ति परीक्षा 2023 के प्रमाण पत्र सत्यापन के क्रम में प्रथम दृष्टया संदेहास्पद प्रमाण पत्र वाले अभ्यर्थियों की औपबंधिक नियुक्ति पत्र रोकी गई है।
वहीं पश्चिम चंपारण में 30 नव नियुक्ति शिक्षकों की सूची जारी की गई है। इस सूची के साथ ही ये जानकारी दी गई है कि प्रमाणपत्र सत्यापन के क्रम में त्रुटि रहने के कारण काउंसलिंग पत्र रद्द कर दिया गया है। अगर उक्त सूची के अभ्यर्थियों को किसी तरह की आपत्ति है तो वे 5 नवंबर तक कार्यालय आकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।