बिहार के रोहतास में हैरान करने वाला मामला, सोन पुल के पिलर में फंसा 11 साल का बच्चा, कई घंटे से जारी है निकालने की कोशिश

By विनीत कुमार | Published: June 8, 2023 09:46 AM2023-06-08T09:46:41+5:302023-06-08T09:48:34+5:30

Sasaram News: रोहतास के नासरीगंज प्रखण्ड के अतिमि गांव में नासरीगंज दाऊदनगर सोन पुल के पिलर नंबर-1 में 11 साल का एक बच्चा फंस गया है। उसे पिछले कई घंटों से निकालने की कोशिश जारी है।

Bihar Rohtas News, 11-year old boy trapped in Son bridge's pillar, efforts to rescue him continue for several hours | बिहार के रोहतास में हैरान करने वाला मामला, सोन पुल के पिलर में फंसा 11 साल का बच्चा, कई घंटे से जारी है निकालने की कोशिश

पुल में फंसे बच्चे को निकालने की कोशिश जारी (फोटो- वीडियो ग्रैब)

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिले के नासरीगंज प्रखण्ड के अतिमि गांव में नासरीगंज दाऊदनगर सोन पुल के एक पिलर में 11 साल का एक बच्चा फंस गया, जिसे निकालने का प्रयास बुधवार से जारी है। पुल के पास बच्चे के परिवार सहित भारी भीड़ और पुलिस मौजूद है। 

प्रशासन बच्चे को निकालने का प्रयास कर रहा है। बच्चे का नाम रंजन है। जानकारी मिलने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन बुधवार दोपहर बाद प्रशासन द्वारा शुरू किया गया था लेकिन गुरुवार सुबह खबर लिखे जाने तक टीम को सफलता नहीं मिल सकी है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बीच एनडीआरएफ को भी जानकारी दी गई है।

सोन पुल के पिलर नंबर-1 और स्लैब के बीच फंसा है बच्चा

बच्चा सोन पुल के पिलर नंबर-1 और स्लैब के बीचों बीच फंसा है। बताया जा रहा है कि बच्चा बुधवार सुबह से ही लापता था और घर वाले लगातार उसकी खोज कर रहे थे। परिवार के अनुसार बच्चा मानसिक रूप से विक्षिप्त है। बच्चे के पिता का नाम शत्रुघ्न प्रसाद है। पिता के अनुसार बेटा रंजन सुबह से ही लापता था। इसके बाद से उसे लगातार तलाशा जा रहा था। इस बीच एक महिला ने पुल के पास से बच्चे के रोने की आवाज सुनी। 

यह जानकारी परिजनों तक भी पहुंची और फिर उसे निकालने का प्रयास शुरू हुआ। शुरुआत में गांव वालों और पीड़ित परिवार ने खुद से बच्चे को निकालने की कोशिश की हालांकि सफलता नहीं मिलने पर प्रशासन को सूचित किया गया। बच्चा खिरियावं पंचायत के खिरिआव गांव का रहने वाला है।

बच्चे के रोने की अब नहीं आ रही आवाज!

सामने आई जानकारी के अनुसार अंदर फंसे बच्चे की स्थिति ठीक नहीं है। स्थानीय लोगों के अनुसार पहले तो बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी लेकिन अब आवाज आना बंद हो गया है। बुधवार देर शाम एसडीएम उपेंद्र पाल भी घटनास्थल पर पहुंचे थे और अधिकारियों को शीघ्र रेस्क्यू करने का निर्देश दिया गया। 

Web Title: Bihar Rohtas News, 11-year old boy trapped in Son bridge's pillar, efforts to rescue him continue for several hours

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे