शिक्षक भर्ती परीक्षा के आखिरी दिन ट्रेन में सवार होने के लिए जद्दोजहद करते दिखा छात्रों का हुजूम

By एस पी सिन्हा | Published: August 26, 2023 05:28 PM2023-08-26T17:28:58+5:302023-08-26T17:31:27+5:30

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से एक लाख 70 हजार 461 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

bihar Crowds of students were seen struggling to board the train on the last day of teacher recruitment exam | शिक्षक भर्ती परीक्षा के आखिरी दिन ट्रेन में सवार होने के लिए जद्दोजहद करते दिखा छात्रों का हुजूम

फोटो क्रेडिट- ट्विटर

पटना: बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा के आज आखिरी दिन पटना जंक्शन का नजारा देखने योग्य रहा। स्टेशन और ट्रेन भीड़ से खचाखच भरी नजर आई।

बीपीएससी की ओर से आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी पटना स्टेशन पर ट्रेन में सवार होने के लिए जद्दोजहद करते दिखे। पटना जंक्शन पर लोग ट्रेन पकड़नेअ के लिए एक दूसरे के धक्का मुकी करते हुए भी नजर आए।

बता दें कि शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के दूसरे दिन शुक्रवार को परीक्षा के दौरान 11 फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए थे। इससे परीक्षार्थियों के बीच हड़कंप मच गया था। इस दौरान पटना स्टेशन पर ट्रेनों में सीट लूटने की भी होड़ मची रही।

खिड़की के सहारे भी परीक्षार्थी ट्रेनों में घुसते नजर आए। अभ्यर्थियों की वापसी के लिए रेलवे ने शनिवार तक प्रतिदिन 28 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया था। फिर भी बेहिसाब भीड़ नजर आई। शनिवार को परीक्षा के अंतिम दिन माध्यमिक के लिए 63 हजार व उच्च माध्यमिक श्रेणी के पदों के लिए करीब 39 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए है।

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से एक लाख 70 हजार 461 पदों पर भर्ती निकाली गई है। लगभग आठ लाख परीक्षार्थियों ने शिक्षक नियुक्ति की परीक्षा में हिस्सा लिया। इसके लिए राज्य भर में 876 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

Web Title: bihar Crowds of students were seen struggling to board the train on the last day of teacher recruitment exam

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे