महान बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट की पत्नी ने शेयर किया भावुक संदेश, लिखा, 'हम पूरी तरह टूट चुके हैं'
By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 30, 2020 02:03 PM2020-01-30T14:03:35+5:302020-01-30T14:03:35+5:30
Kobe Bryant's Wife: महान बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत के बाद उनकी पत्नी ने शेयर किया भावुक संदेश
अमेरिका के महान बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रांयट और उनकी 13 वर्षीय बेटी की रविवार को हेलीकॉप्टर हादसे में मौत हो गई थी। इस दुर्घटना में सात अन्य लोगों को अपनी जिंदगियां गंवानी पड़ी थी।
इस महान खिलाड़ी की मौत से पूरी दुनिया को झटका लगा और दुनिया भर से लोगों ने ब्रायंट की मौत पर शोक व्यक्त किया। ब्रायंट की मौत से गहरे सदमे में डूबे उनके परिवार ने पहली बार इस घटना को लेकर सार्वजनिक बयान दिया है।
कोबे ब्रायंट की मौत पर पत्नी ने शेयर किया भावुक संदेश
इस महान खिलाड़ी की पत्नी पत्नी वानीसा ब्रायंट (Vanessa Bryant) ने अपने पति की मौत पर शोक जताते हुए इंस्टाग्राम पर एक लंबा संदेश शेयर किया है।
ब्रायंट की पत्नी ने अपने इस भावुक संदेश में दुख की इस घड़ी में सहयोग के लिए सभी का आभार जताया है। वनीसा ने लिखा है कि कोबे ब्रायंट और बेटी गियना की मौत से उनका परिवार टूट गया है। वनीसा ने लिखा है कि इस तकलीफ को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। उन्होंने साथ ही इस दुर्घटना में मारे गए अन्य लोगों के परिवारों के प्रति भी दुख जताया है।
वनीसा ने कोबे और बेटी गियना की मौत पर कहा है कि वे दोनों जानते थे कि हम उनके कितना प्यार करते थे। उन्हें अपने जीवन का आशीर्वाद बताते हुए वनीसा ने लिखा है कि ये बहुत जल्दी उनसे दूर चला गया। उन्होंने लिखा है कि कोबे और गियना उस रास्ते का वह प्रकाश हैं, जिस पर उन्हें चलना चाहिए।