तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचीं पीवी सिंधु, देश के लिए सिल्वर किया पक्का

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 24, 2019 03:23 PM2019-08-24T15:23:59+5:302019-08-24T15:23:59+5:30

पीवी सिंधु के नाम बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में दो सिल्वर के नाम दो ब्रॉन्ज मेडल भी है।

World Badminton Championship: PV Sindhu beat Chen Yu Fei by 21-7, 21-14, enter in final | तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचीं पीवी सिंधु, देश के लिए सिल्वर किया पक्का

तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचीं पीवी सिंधु, देश के लिए सिल्वर किया पक्का

दो बार की रजत पदक विजेता विजेता पीवी सिंधु बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में चाइना की Chen Yufei को 21-7, 21-14 से मात देकर रजत पदक पक्का कर लिया है।

24 साल की भारतीय खिलाड़ी अब रविवार को थाईलैंड की 2013 की विश्व चैम्पियन रतचानोक इंतानोन और जापान की 2017 की विजेता नोजोमी ओकुहारा के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से भिड़ेंगी। 

ओलंपिक रजत पदकधारी सिंधु का मैच से पहले चेन के खिलाफ रिकार्ड 5-3 का था। उन्होंने शुरू में तेजी से बढ़त बनाई। सिंधु ने तेज तर्रार शाट से कमजोर रिटर्न का फायदा उठाया और अपनी प्रतिद्वंद्वी को पस्त किया। 

पहले ब्रेक में सिंधु ने 11-3 की बढ़त बनाई हुई थी। चेन का मुश्किल का दौर जारी रहा और वह लाइन से चूकती, जिससे भारतीय खिलाड़ी ने मनमुताबिक अंक हासिल किये। इस तरह पहला गेम आसानी से जीत लिया। 

दूसरे गेम में चेन ने हालांकि बेहतर शुरपआत की और दोनों खिलाड़ी 3-3 की बराबरी पर थी, लेकिन चीनी खिलाड़ी की गलतियां जारी रहीं जिससे सिंधू ने बढ़त 10-6 कर ली। सिंधु ने चेन के बैकहैंड की कमजोरी का फायदा उठाया और ब्रेक तक 11-7 से आगे हो ली। भारतीय खिलाड़ी ने रैलियों के दौरान प्रतिद्वंद्वी को जरा भी मौका नहीं दिया और इन प्रयासों का उसे फल मिला। चेन ने कई अनफोर्स्ड गलतियां की और सिंधु ने जल्द ही बढ़त 17-9 कर ली और इसे भी जीत लिया। 

सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपना पांचवां मेडल पक्का कर लिया था। इससे पहले लगातार दो बार सिंधु को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था। सिंधु के नाम बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में दो सिल्वर के नाम दो ब्रॉन्ज मेडल भी है।

इससे पहले सिंधु ने महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी चीनी ताइपे की ताई जू यिंग को एक घंटे 10 मिनट तक चले मुकाबले में 12-21, 23-21, 21-19 से पराजित किया।

Web Title: World Badminton Championship: PV Sindhu beat Chen Yu Fei by 21-7, 21-14, enter in final

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे