Coronavirus: पीवी सिंधु ने COVID-19 के बावजूद क्यों किया ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में खेलने का फैसला, पिता ने किया खुलासा

By भाषा | Published: March 20, 2020 01:32 PM2020-03-20T13:32:43+5:302020-03-20T13:43:57+5:30

PV Sindhu: पीवी सिंधु कोरोना वायरस के खतरे के बावजूद ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में खेलीं, आखिर क्या रही इसकी वजह, खुद पिता ने किया खुलासा

Why PV Sindhu Decided To Play in All England Badminton Despite Coronavirus outbreak, reveals father | Coronavirus: पीवी सिंधु ने COVID-19 के बावजूद क्यों किया ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में खेलने का फैसला, पिता ने किया खुलासा

पीवी सिंधु इंग्लैंड में कोरोना फैलने के बावजूद ऑल इंग्लैंज में खेली (File photot)

Highlightsसिंधु औरउनके पिता ने इंग्लैंड से लौटने के बाद खुद को अलग कर लिया हैइंग्लैंड में कोई मास्क नहीं पहन रहा था लेकिन हमने पहने: सिंधु के पिता

नई दिल्ली: भारत सरकार की यात्रा संबंधी पाबंदियों के बाद पीवी सिंधु को ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप से हटने का विकल्प दिया गया था लेकिन ओलंपिक रजत पदक विजेता ने कोविड 19 के बावजूद खेलने का फैसला किया। सरकार ने 11 मार्च को यात्रा संबंधी संशोधित परामर्श जारी किया था जिसके तहत अप्रैल तक सारे वीजा रद्द कर दिये गए थे।

इसके साथ ही सभी भारतीयों को प्रभावित देशों से स्वदेश लौटने के लिये कहा गया था। इंग्लैंड कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से है।

सिंधु के पिता पीवी रमन्ना ने कहा,‘‘11 मार्च की रात को जब परामर्श जारी किया गया, अगले दिन सुबह गोपी (पुलेला गोपीचंद) ने हमसे कहा कि मैच नहीं खेलते हैं और वापस जाते हैं। क्या ख्याल है?’’

उन्होंने कहा ,‘‘सिर्फ सिंधु, लक्ष्य सेन, सिक्की रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा दूसरे दौर में थे। हमने खेलने का फैसला किया। विमल ने भी कहा कि खेलते हैं। चूंकि हम पहले से वहां थे और एक दिन और रुकने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला था।’’

साइना नेहवाल, पारूपल्ली कश्यप और बी साइ प्रणीत पहले दौर से बाहर हो चुके थे। लक्ष्य दूसरे दौर में हार गए जबकि सिंधु क्वॉर्टर फाइनल में हारीं। रमन्ना ने कहा, 'इंग्लैंड में कोई मास्क नहीं पहन रहा था लेकिन हमने पहने। हमने सारी एहतियात बरती और खाने के समय ही मास्क उतारते थे। हमने लगातार तुलसी के पत्तों का गर्म पानी पीया।’’

उन्होंने कहा,‘‘सिंधु और मैंने लौटने के बाद खुद को अलग कर लिया है। हम किसी से मिल नहीं रहे हैं। मेरी बड़ी बेटी घर के पास रहती है लेकिन हम उससे भी नहीं मिल रहे। सिंधु छत पर ही कसरत करती है और घर के पास जॉगिंग कर लेती है।’’

Web Title: Why PV Sindhu Decided To Play in All England Badminton Despite Coronavirus outbreak, reveals father

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे