भारतीय शटलर सौरभ वर्मा ने रविवार हो चि मिन्ह सिटी में खेले गए फाइनल में चीन के सुन फेई जियांग को 21-12, 17-21, 21-14 से हराते हुए वियतनाम ओपन बीडब्ल्यूएफ टूर सुपर 100 का खिताब जीत लिया।
सौरभ ने फाइनल में पहला सेट जीता, लेकिन चाइनीज खिलाड़ी ने दूसरा सेट जीत वापसी कर ली, लेकिन सौरभ ने तीसरा सेट जीतते हुए मैच और खिताब दोनों अपने नाम कर लिया।
सौरभ ने फाइनल में दिखाया दमदार खेल
फाइनल में भारतीय खिलाड़ी ने दमदार शुरुआत की और पहले गेम में ब्रेक तक 11-4 से मजबूत बढ़त बना ली। हालांकि इसके बाद चीनी खिलाड़ी ने थोड़ा प्रतिरोध दिखाया लेकिन सौरभ ने पहला सेट 21-12 से अपने नाम कर लिया।
चीनी खिलाड़ी सुन फेई जियांग ने दूसरे गेम में लगातार सात अंक जीतते हुए जोरदार वापसी की। उन्होंने दूसरा गेम 21-17 से जीता। सौरभ ने इसके साथ ही इस टूर्नामेंट में अपना पहला गेम गंवाया।
तीसरे गेम में दोनों के बीच जोरदार मुकाबला हुआ और एक समय स्कोर 6-6 से बराबरी पर था।
पिछले महीने हैदराबाद ओपन का खिताब जीतने वाले सौरभ ने इससे पहले शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल में दुनिया के 112वें नंबर के खिलाड़ी जापान के मिनोरोऊ कोगा को 51 मिनट तक चले मुकाबले में 22-20 21-15 से हराते हुए 75 हजार डॉलर इनामी राशि वाले वियतनाम ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी।