सैयद मोदी इंटरनेशनल: समीर वर्मा लगातार दूसरी बार बने चैम्पियन, फाइनल में इस चीनी खिलाड़ी को हराया

By विनीत कुमार | Published: November 25, 2018 07:23 PM2018-11-25T19:23:28+5:302018-11-25T19:23:28+5:30

समीर वर्मा को पहले गेम में हार का सामना करना पड़ा हालांकि, इसके बाद उन्होंने जबर्दस्त वापसी करते हुए अगले दोनों गेम जीत लिये।

syed modi international sameer verma ratains title after beating Guangzu Lu in final | सैयद मोदी इंटरनेशनल: समीर वर्मा लगातार दूसरी बार बने चैम्पियन, फाइनल में इस चीनी खिलाड़ी को हराया

समीर वर्मा (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: समीर वर्मा ने चीन के ग्वॉन्गजू लु को मेंस सिंगल्स के फाइनल में रविवार को हराकर लगतारा दूसरी बार सैयद मोदी इंटरनेशनल वर्ल्ड टूर सुपर 300 टूर्नामेंट खिताब पर कब्जा कर लिया। लखनऊ में खेले गये इस मुकाबले में समीर को पहले गेम में हार का सामना करना पड़ा हालांकि, इसके बाद उन्होंने जबर्दस्त वापसी करते हुए अगले दोनों गेम जीत लिये। 

समीर ने चीनी प्रतिद्वंद्वी को 16-21, 21-19, 21-14 से हराया। समीर वर्मा ने इंडोनेशिया के चीको वरदोयो को 21-13, 17-21, 21-8 से पराजित करके फाइनल का सफर तय किया था। वहीं, ग्वॉन्गजू थाईलैंड के सित्तीकोम थमासिन को 10-21, 21-16, 21-17 से हराकर फाइनल में पहुंचे थे।

तीसरी वरीयता प्राप्त समीर ने खिताबी मुकाबले के पहले गेम में सधी हुई शुरुआत की, लेकिन चीनी प्रतिद्वंदी कई मौकों पर उन पर भारी पड़ा। समीर ने पहला गेम 16 - 21 से गंवाया, मगर दूसरे गेम में जोरदार वापसी की। 

हालांकि इस गेम में भी उन्हें ग्वांगजू ने जबरदस्त टक्कर दी लेकिन बाद में यह गेम 21-19 से समीर के हाथ लगा। तीसरे गेम में समीर पूरी रौ में आ गए और उनके चीनी प्रतिद्वंदी का संघर्ष ज्यादा देर नहीं चल सका। समीर ने यह गेम 21-14 से आसानी से जीत कर खिताब पर लगातार दूसरी बार कब्जा कर लिया।

इससे पहले साइना नेहवाल को जरूर विमेंस सिंगल्स के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। साइना को चीन की हान ह्यू ने सीधे गेमों में 21-18, 21-8 से हराया। साइना शुरुआत में अच्छे संघर्ष के बावजूद चीनी खिलाड़ी पर दबाव नहीं बना सकी और उन्हें केवल 34 मिनट चले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

Web Title: syed modi international sameer verma ratains title after beating Guangzu Lu in final

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे