बैडमिंटन: भारतीय टीम को सुदीरमन कप में मलेशिया ने दी 3-2 से शिकस्त

By भाषा | Published: May 21, 2019 04:21 PM2019-05-21T16:21:40+5:302019-05-21T16:21:40+5:30

ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता पी वी सिंधू ने गोह जिन वेइ को 35 मिनट में 21-12, 21-8 से हराया। इसके बाद हालांकि युगल वर्ग में मनु अत्री और बी सुमीत रेड्डी को आरोन चिया और टियो ई यि ने 22-20, 21-19 से परास्त किया। 

Sudirman Cup 2019: PV Sindhu Wins but India Lose 2-3 to Malaysia in Campaign Opener | बैडमिंटन: भारतीय टीम को सुदीरमन कप में मलेशिया ने दी 3-2 से शिकस्त

बैडमिंटन: भारतीय टीम को सुदीरमन कप में मलेशिया ने दी 3-2 से शिकस्त

भारत को सुदीरमन मिश्रित टीम चैम्पियनशिप के ग्रुप वनडी के मैच में मलेशिया ने 3-2 से हराकर नॉकआउट चरण में पहुंचने की उसकी उम्मीदों को करारा झटका दिया। सात्विक साइराज रांकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मलेशिया के गोह सूप हुआत और लाइ शेवोन जेमी को 16-21, 21-17, 24-22 से मात देकर भारत को 1-0 से बढ़त दिलाई। इसके बाद पुरुष एकल में किदाम्बी श्रीकांत की जगह समीर वर्मा को उतारने का भारत का फैसला गलत साबित हुआ। वर्मा को ली जी जिया ने 48 मिनट में 21-13, 21-15 से मात दी। 

ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता पी वी सिंधू ने गोह जिन वेइ को 35 मिनट में 21-12, 21-8 से हराया। इसके बाद हालांकि युगल वर्ग में मनु अत्री और बी सुमीत रेड्डी को आरोन चिया और टियो ई यि ने 22-20, 21-19 से परास्त किया। 

इसके बाद अश्विनी फिर कोर्ट पर उतरीं और एन सिक्की रेड्डी के साथ महिला युगल फाइनल खेला। उन्हें हालांकि दुनिया की 13वें नंबर की जोड़ी चोउ मेइ कुआन और ली मेंग यिआन ने 21-11, 21-19 से हरा दिया। 

अब भारत को अगले मैच में बुधवार को चीन से खेलना है। चीन की टीम में आल इंग्लैंड चैम्पियन चेन युफेइ और दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी शि युकी है। भारतीय टीम 2011 और 2017 में सुदीरमन कप क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी।

Web Title: Sudirman Cup 2019: PV Sindhu Wins but India Lose 2-3 to Malaysia in Campaign Opener

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे