गोल्ड जीतने के बाद सिंधु ने कही ये बात, कहा- सफलता के लिए प्रायोजक, सरकार का समर्थन जरूरी

By भाषा | Published: December 20, 2018 09:59 AM2018-12-20T09:59:53+5:302018-12-20T09:59:53+5:30

पीवी सिंधु ने बुधवार को कहा कि सरकार सहित विभिन्न सेक्टरों के समर्थन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय खिलाड़ियों की सफलता में अहम भूमिका निभायी है।

Sponsors, government support key to Indian athletes success, says PV Sindhu | गोल्ड जीतने के बाद सिंधु ने कही ये बात, कहा- सफलता के लिए प्रायोजक, सरकार का समर्थन जरूरी

गोल्ड जीतने के बाद सिंधु ने कही ये बात, कहा- सफलता के लिए प्रायोजक, सरकार का समर्थन जरूरी

मुंबई, 20 दिसंबर। भारत की चोटी की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने बुधवार को कहा कि सरकार सहित विभिन्न सेक्टरों के समर्थन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय खिलाड़ियों की सफलता में अहम भूमिका निभायी है। सिंधु हाल में बैडमिंटन विश्व टूर फाइनल्स में खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी थी। 

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास अब प्रायोजक हैं, कई लोगों के पास प्रायोजक हैं। इससे पहले अगर आप अच्छा प्रदर्शन करते थे, सफलता हासिल करते थे तभी उन्हें प्रायोजक मिलते थे।’’ 

सिंधु ने कहा, ‘‘लेकिन अब ढेर सारे प्रायोजक हैं जो शुरुआती स्तर पर ही खिलाड़ियों का समर्थन कर रहे हैं और उनका उत्साह बढ़ा रहे हैं। यह बेहद महत्वपूर्ण है।’’ 

इस स्टार शटलर ने ग्वांग्झू में जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-19, 21-17 से हराकर विश्व टूर फाइनल्स का खिताब जीता था। वह रिपब्लिक समिट में बोल रही थी जिसमें पहलवान बबिता फोगाट और पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी हिस्सा लिया। 

सिंधु ने कहा, ‘‘अगर आप अच्छा प्रदर्शन करते हो तो सरकार आपका समर्थन करती है। हमारे पास प्रतिभाशाली और शीर्ष खिलाड़ियों के लिये टॉप्स (लक्ष्य ओलंपिक भारत कार्यक्रम) है। सरकार हमारा समर्थन करके बहुत अच्छी भूमिका निभा रही है। इसलिए अगर आप अच्छा खेलते तो सरकार आपको मान्यता देगी और आपको प्रायोजक मिलेंगे।’’

Web Title: Sponsors, government support key to Indian athletes success, says PV Sindhu

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे