दक्षिण एशियाई खेल : भारतीय पुरुष, महिला बैडमिंटन टीमों को स्वर्ण

By भाषा | Published: December 3, 2019 06:04 AM2019-12-03T06:04:33+5:302019-12-03T06:04:33+5:30

किदाम्बी श्रीकांत की अगुवाई में भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने 13वें एशियाई खेलों के फाइनल में सोमवार को श्रीलंका को 3-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता

South Asian Games: Indian men's, women's badminton teams get gold | दक्षिण एशियाई खेल : भारतीय पुरुष, महिला बैडमिंटन टीमों को स्वर्ण

दक्षिण एशियाई खेल : भारतीय पुरुष, महिला बैडमिंटन टीमों को स्वर्ण

Highlightsबैडमिंटन के व्यक्तिगत मुकाबले मंगलवार से शुरू होंगे।महिला वर्ग में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 3-0 से दी और फिर खिताबी मुकाबले में श्रीलंका को भी इसी अंतर से पराजित किया।

भारत की पुरुष और महिला बैडमिंटन टीमों ने 13वें दक्षिण एशियाई खेलों (सैग) में सोमवार को अपने अपने फाइनल में श्रीलंका को हराकर स्वर्ण पदक जीते। पुरुष टीम ने किदाम्बी श्रीकांत की अगुवाई में श्रीलंका को 3-1 से हराया जबकि महिला टीम ने अपने इस प्रतिद्वंद्वी को 3-0 से करारी शिकस्त दी।

श्रीकांत ने दिनुका करूणारत्ने को 17-21 21-15 21-11 से हराया। सिरील वर्मा ने इसके बाद सचिन डायस को 21-17 11-5 से पराजित किया। अरुण जार्ज और श्याम शुक्ला की जोड़ी को युगल मैच में हार का सामना करना पड़ा लेकिन कृष्णा प्रसाद और ध्रुव कपिला ने दूसरा युगल मैच जीतकर भारत को स्वर्ण पदक दिलाया।

महिला वर्ग में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 3-0 से दी और फिर खिताबी मुकाबले में श्रीलंका को भी इसी अंतर से पराजित किया। बैडमिंटन के व्यक्तिगत मुकाबले मंगलवार से शुरू होंगे।

Web Title: South Asian Games: Indian men's, women's badminton teams get gold

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे