'साइना नेहवाल मानसिक क्षमता के मामले में सबसे मजबूत, उनमें ऑल इंग्लैंड खिताब जीतने की क्षमता'

By भाषा | Published: January 29, 2019 04:40 PM2019-01-29T16:40:30+5:302019-01-29T16:40:30+5:30

इसी साल मार्च में 29 बरस की होने जा रही साइना नेहवाल शीर्ष 10 में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं।

saina nehwal is mentally tough she can win all england open says former coach vimal kumar | 'साइना नेहवाल मानसिक क्षमता के मामले में सबसे मजबूत, उनमें ऑल इंग्लैंड खिताब जीतने की क्षमता'

साइना नेहवाल (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: साइना नेहवाल के पूर्व कोच विमल कुमार का मानना है कि वह मानसिक रूप से देश की सबसे मजबूत बैडमिंटन खिलाड़ी हैं और इतने लंबे करियर का राज चोटों से उबरकर वापसी करने की उसकी क्षमता है।

साइना पिछले साल के आखिर में चोटिल हुई थी लेकिन वापसी करके उसने इंडोनेशिया मास्टर्स खिताब जीता जब कैरोलिना मारिन ने पैर की चोट के कारण फाइनल छोड़ दिया। 2014 से 2017 तक साइना के कोच रहे विमल ने प्रेस ट्रस्ट से कहा, 'वह मानसिक रूप से सबसे मजबूत है। पुरूष खिलाड़ियों से भी ज्यादा।' 

उन्होंने कहा, 'कोर्ट पर होने पर वह ज्यादा नहीं सोचती। उसे इससे भी फर्क नहीं पड़ता कि उसे दर्द हो रहा है। वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके विरोधी के लिये मुश्किलें खड़ी करती है।' 

विमल का मानना है कि मारिन और दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ताइ झू यिंग के चोटिल होने से साइना और पीवी सिंधु के पास ऑल इंग्लैंड खिताब जीतने का सुनहरा मौका है। उन्होंने कहा, 'इंडोनेशिया में मिली जीत से साइना का आत्मविश्वास काफी बढा होगा और इससे उसे ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप जीतने में मदद मिलेगी।' 

उन्होंने कहा, 'कैरोलिना को चोट से उबरने में पांच छह महीने लगेंगे लिहाजा आल इंग्लैंड में मुकाबला खुला होगा। कैरोलिना और ताइ झू प्रबल दावेदार थी। अब साइना और सिंधु के पास सुनहरा मौका हैं।' 

मार्च में 29 बरस की होने जा रही साइना शीर्ष 10 में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी है और विमल का कहना है कि उसे फार्म बरकरार रखने के लिये चतुराई से अभ्यास करना होगा। 

उन्होंने कहा, 'वह कई बार चोटों का शिकार हुई है। मैं ओलंपिक में उसके साथ था। वह अच्छी तैयारी कर रही थी और अचानक चोट लग गई। उसने वापसी की और इसके लिये उसे श्रेय देना चाहिये। अब उसे चतुराई से अभ्यास करना होगा क्योंकि अगले साल ओलंपिक है। इतनी दूर की नहीं सोचें तो अभी ऑल इंग्लैंड में खिताब पर फोकस करना चाहिये।'

Web Title: saina nehwal is mentally tough she can win all england open says former coach vimal kumar

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे